Sunday, 5 April 2020

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता मंगला राजभर को फर्जी मुकदमे में फ़साने के सम्बन्ध में.


 

सेवा में,                                 

माननीय पुलिस महानिदेशक जी,
उत्तरप्रदेश. 

 

विषय: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता मंगला राजभर को फर्जी मुकदमे में फ़साने के सम्बन्ध में.

 

महोदय,  

 

मेरे द्वारा दिनांक 4 अप्रैल, 2020 के 11:14 PM को माननीय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को जनसंदेश टाइम्स में प्रकाशित ख़बर " अनाज वितरण को लेकर फूलपुर के थाने गांव में जमकर बवालदरोगा समेत कई घायल पर " शिकायत करके इस मामले में उच्चस्तरीय स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग किया था |  Petition का लिंक:https://pvchrfightagaisnstcorona.blogspot.com/2020/04/blog-post_57.html 

महोदय, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मैंने ख़बर का हवाला देकर ही रात में ही उत्तर प्रदेश पुलिस व उत्तर प्रदेश सरकार को ट्वीट किया था कि, यदि यह मामला सच है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण हैकृपया कानून का राज सुनिश्चित करें|

If it true then it is unfortunate. Please ensure rule of law sir. Police injured.

@Uppolice

@UPGovt

Link of twitter: https://twitter.com/neodalit/status/1246476613585264640 (Annexure 1 )

 

महोदयआज मुझे जब FIR का कॉपी मिला, ( Annexure 2,3,4,5)  तब FIR की कॉपी पढ़ने पर पता चला किवाराणसी के थाने रामपुर के मुसहर के साथ हमारे कार्यकर्ता मंगला प्रसाद राजभर पर फूलपुर थाना में मुकदमा संख्या 0103/2020 IPC की धारा 147, 148, 149, 30, 308, 323, 504, 506, 395, 397, 332, 353, 33, 427 व अपराधिक कानून (संसशोधन) अधिनियम 1932 के 7 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 2  3 अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ है | 

 

महोदयप्रथम सूचना रिपोर्ट में लिखा है किमंगला प्रसाद भी फूलपुर थानान्तर्गत ग्राम थाने रामपुर में मौके पर उपस्थित थे | विदित हो कि यदि मंगला घटनास्थल पर उपस्थित होते, तो उक्त घटना की जानकारी हमें या संस्था को जरुर देते और संस्था जमीनी स्तर पर कानून के राज के लिए उसका हस्तक्षेप करती|  हम लोगो को थाने रामपुर में घटित घटना की कोई जानकारी नहीं थीजब अख़बार में ख़बर प्रकाशित हुआ तब उसपर हस्तक्षेप किया गया|

 

दूसरी महत्वपूर्ण बिंदु कि मंगला प्रसाद के निवास गाँव कुआर से थाने रामपुर में काफ़ी दुरी पर है| यदि मंगला उस गाँव में जाते भी तो उनको मुख्य राजमार्ग से होकर जाना पड़ता| जबकि लॉक डाउन के कारण रास्ते में जगह – जगह पुलिस का पिकेट लगा हुआ है|

महोदय,  जबकि 21 दिन के लॉक डाउन घोषित होने के बाद से मंगला प्रसाद राजभर लगातार Work from home  के तहत घर से बैठकर वंचित समुदाय खासकर मुसहरनट में खाद्य सुरक्षा के लिए शासन व प्रशासन से पैरवी कर रहे थे और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे थेजिससे बडागांव एवं पिंडरा ब्लाक में काफ़ी मुसहर व अन्य वंचित तबकों को इसका लाभ भी हुआ और समय से  उनको राशन भी उपलब्ध हुआ |

----- Forwarded message -----

From: Mangla Rajbhar <manglaprasad792@gmail.com>

To: "addcknpregion@gmail.com" <addcknpregion@gmail.com>; "dmvar@up.nic.in" <dmvar@up.nic.in>

Cc: "cmup@nic.in" <cmup@nic.in>; "pmo@govmu.org" <pmo@govmu.org>

Sent: Saturday, 4 April, 2020, 04:41:31 pm IST

Subject: ईट भट्ठा श्रमिकों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के संदर्भ में ।

 

सेवा में 

       श्रीमान जिलाधिकारी वाराणसी ।

 महोदय,

विदित हो कि ग्राम सीता पत्नी हंसराज मुसहर निवासी ग्राम हमीरापुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी । अपने पूरे परिवार के साथ यसबीएफ मार्का ईट भट्ठा ग्राम गोसाईपुर मोहाव थाना चोलापुर तहसील सदर जिला वाराणसी में ईट एक पथाई का काम करती थी  संपूर्ण लॉक डाउन ईंट भट्ठा मालिक द्वारा खर्चा खोराकी नहीं दिया जा रहा है उपरोक्त ईट भट्ठा पर सीता अपने पूरे परिवार सहित सिर्फ चावल नमक खाकर गुजारा कर रही है ।

           अतः श्रीमान महोदय से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त प्रकरण पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त ईट भट्ठा के  सभी श्रमिकों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की कृपा करें ।

प्रार्थी 

मंगला प्रसाद राजभर 

कार्यकर्ता मानवाधिकार जन निगरानी समिति मोबाइल नंबर 991919 3917

 

 

 

----- Forwarded message -----

From: Mangla Rajbhar <manglaprasad792@gmail.com>

To: "dmjau@nic.in" <dmjau@nic.in>; "jmn.pvchr@yahoo.com" <jmn.pvchr@yahoo.com>

Sent: Tuesday, 31 March, 2020, 04:33:10 pm IST

Subject: कोटेदार द्वारा अनाज न मिलने के संदर्भ में

 

#सम्पूर्ण_लॉकडाउन

 

सेवा में,

             श्रीमान  जिलाधिकारी जौनपुर 

 

विषय :- संपूर्ण लॉक डाउन में मुसहर परिवार को राशन दुकानदार द्वारा अनाज न देने के संदर्भ में ।

 

महोदय,        

                 महोदय विदित हो कि ग्राम पंचायत मांडवी बीबी विकास खंड करंजा कला तहसील सदर जनपद जौनपुर में 35 परिवार में मुसहर निवास करते हैं जिनमें से 5 परिवार के पास राशन कार्ड भी नहीं है । संपूर्ण लॉक डाउन में उपरोक्त मुसहर परिवार में राशन का संकट छाया हुआ है । वही उपरोक्त बस्ती के लोग राशन दुकानदार के पास गए तो राशन दुकानदार द्वारा अनाज नहीं दिया गया और कहा गया कि जिस तरह से राशन मिलता है उसी तरह से मिलेगा । इसके बाद ग्राम प्रधान के घर पहुंचे तो ग्राम प्रधान द्वारा यह कहवाकर वापस कर दिया गया कि इस समय कोरोमा का बीमारी फैला है मैं किसी से कोई बात नही करुगा ।

                    अतः श्रीमान महोदय से विनम्र निवेदन है कि ग्राम मांडवी बी बी ब्लॉक करंजा कला तहसील सदर मुसहर बस्ती के समस्त परिवार को अनाज खाद्यान्न मुहैया कराने की कष्ट करें ।

#COVID_19 #PMO #CM_UP #DM_Jaunpur #DPO_JAUNPUR #CRY #PVCHR #JMN

 

----- Forwarded message -----

From: Mangla Rajbhar <manglaprasad792@gmail.com>

To: "dmvar@up.nic.in" <dmvar@up.nic.in>

Cc: "jmn.pvchr@yahoo.com" <jmn.pvchr@yahoo.com>

Sent: Tuesday, 31 March, 2020, 04:50:55 pm IST

Subject: मुसहर/अनपढ़ बैंक खाता धारक पैसा निकलने में चुनौती के संदर्भ में ।

 

#सम्पूर्ण_लॉकडाउन

 

सेवा में 

श्रीमान  जिलाधिकारी वाराणसी 

विषय :- अनपढ़ मुसहर परिवार को बैंक से रुपया निकालने में आ रही चुनौती के संदर्भ में ।

महोदय,

             संयुक्त काशी गोमती ग्रामीण बैंक शाखा साधोगंज थाना बड़ागांव जिला वाराणसी में कलावती पत्नी बहादुर मुसहर निवासी ग्राम खरावन लखापुर मुसहर बस्ती विकास खंड बड़ागांव जनपद वाराणसी । अपना बैंक पासबुक लेकर उपरोक्त बैंक में अपना पैसा निकालने गई तो उपरोक्त शाखा के कर्मचारियों खाताधारक को बैंक गेट से बाहर रखा गया कहा गया कि बाहर से पर्चा भरवा कर लाओ वही संपूर्ण लाक डाउन होने के कारण सभी बाजार/ दुकान बंद है कहीं पर कोई ब्यक्ति नहीं है बैंक से रुपया निकासी का पर्ची कलावती नहीं भरवा सकी और बिना पैसे लिए घर वापस चली गई और इसी तरह अधिकतर मुसहर परिवार अनपढ़ है जो अंगूठा लगाते हैं  बैंक में रुपया निकासी में इस तरह की   समस्या होगी  

           अतः श्रीमान महोदय से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अनपढ़ सभी खाताधारकों का रुपया निकासी पर्ची भरवाने में बैंक कर्मचारियों से सहयोग कराने की कृपा करें ।

#COVID_19 #PMO #CM_UP #DM_Varansi #RBI #SKGGB_Sadhoganj_varansi #CRY #PVCHR #JMN #SSP_Varansi

 

From: Mangla Rajbhar <manglaprasad792@gmail.com>

To: "dmvar@up.nic.in" <dmvar@up.nic.in>; "cmup@nic.in" <cmup@nic.in>

Cc: "pmo@govmu.org" <pmo@govmu.org>

Sent: Thursday, 2 April, 2020, 01:32:39 pm IST

Subject: राशन कार्ड विहीन मुसर परिवारों को खाद्यान्न दिलाने के संदर्भ में ।

 

सेवा में,

           श्रीमान जिलाधिकारी वाराणसी ।

विषय :-   राशन कार्ड विहीन मुसहर परिवार को राशन कार्ड बनवाने के संदर्भ में ।

महोदय,

             विदित हो कि ग्राम पंचायत दल्लीपुर टोला मुसहर बस्ती विकास खंड बड़ागांव जनपद वाराणसी में 90 परिवार मुसहर निवास करते हैं जिसमें से 24 मुसहर परिवार के पास किसी प्रकार का कोई राशन कार्ड नहीं है ।  संपूर्ण लाख डाउन होने पर राशन कार्ड विहीन मुसहर परिवारों में खाद्यान्न का संकट बना हुआ है । क्षेत्रीय राशन दुकानदार द्वारा बताया गया कि राशन कार्ड विहीन परिवार को हमें खाद्यान्न  वितरण करने का कोई आदेश नहीं है ।

              अतः श्रीमान महोदय से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त मुसहर बस्ती में खाद्य के संकट को देखते हुए राशन कार्ड विहीन परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की कृपा करें । 

संलग्नक :- समुदाय द्वारा सर्वे किया गया सूची ।

प्रार्थी 

मंगला प्रसाद राजभर 

कार्यकर्ता 

मानवाधिकार जन निगरानी समिति 

मोबाइल नंबर 9919193917

 

यही नहीं उन्होंने कोइरीपुर मुसहर बस्ती में भोजन की कमी को फेसबुक से प्रकाश में लाये, जिस पर जन सन्देश टाइम्स ने बच्चों द्वारा अकरी खाने के मामले हस्तक्षेप किया  था  और उसपर प्रशासन द्वारा अविलम्ब राशन उस बस्ती के लोगो की वितरित किया गया| (Annexure 6 and 7)

 

मंगला प्रसाद की घटनास्थल पर उपस्थिति दिखाना, उस क्षेत्र के प्रभावशाली तबके के कुछ लोग, जो संविधान की मूल भावना व समानता के विरोधी है, उनसे अदावत रखते है वह लोग मुसहर के उत्थान के लिए काम करने के खिलाफ है | उन्ही लोगो की सूचना पर मंगला का नाम प्राथमिकी में परेशान  करने की मंशा से किया गया है । क्योंकि लगातार वह अपने कार्यक्षेत्र में मानवाधिकार हनन के मामले प्रशासन के स्तर पर उठाते रहे है |

 

मंगला विगत काफी वर्षो से हमारे संस्था से जुड़कर बड़ागांव और पिंडरा में मुसहरो और वंचित तबको में माँ व नवजात शिशु के स्वस्थ्य मुद्दों पर काम कर रहे हैं ।यही नहीं वे "स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट" (SPJU) में NGO कमेटी में स्थानीय स्तर पर संस्था का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं | पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिका सुरक्षा के लिए संचालित "कवच कार्यक्रम" में मास्टर ट्रेनर के रूप में काफ़ी जगह पुलिस व जिले के अधिकारी के साथ ट्रेनिंग भी दिया और उनको सम्मानित भी किय गया है|

 

 महोदयआपसे निवेदन है किउक्त मामले में अविलम्ब हस्तक्षेप करके इसकी जांच किसी उच्च स्तरीय स्वतंत्र संस्था या माननीय आयोग के इन्वेस्टीगेशन टीम द्वारा करायी जाय | जिससे दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सके और मानवाधिकार कार्यकर्ता का संवैधानिक अधिकार भी सुरक्षित करते हुवे उसको उसके ऊपर किये गए फर्जी मुकदमे को हटाया जाय.

 

भवदीय

 

लेनिन रघुवंशी

 Gwangju Human Rights Award (2007),

ACHA Star Peace award (2008),

International Human Rights Prize of the city of Weimar (2010),

Special Mentions Prize of Human Rights of The French Republic (2018),

Public Peace Prize(2018).

Karmaveer Maharatna Award (2019).

संयोजक

मानवाधिकार जन निगरानी समिति

सा 4/2 A, दौलतपुर

वाराणसी-२२१००२

उत्तर प्रदेश

मोबाइल:9935599333

 



--
Lenin Raghuvanshi
Founder and CEO
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Mobile no.+91-9935599333
Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr

No comments:

Post a Comment