Date: Tue, Mar 31, 2020 at 1:00 PM
Subject: वाराणसी जिले के हरहुआ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोइराजपुर में अविलम्ब राशन कार्ड व राशन उपलब्ध कराने के सन्दर्भ में |
To: <dmvar@up.nic.in>
Cc: Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>
31 मार्च 2020
सेवा में
जिलाधिकारी महोदय ,
वाराणसी |
विषय : वाराणसी जिले के हरहुआ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोइराजपुर में अविलम्ब राशन कार्ड व राशन उपलब्ध कराने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहती हूँ कि वाराणसी जिले के हरहुआ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोइराजपुर में 7 परिवार मुसहर, 5 नट परिवार नट, 4 परिवार हरिजन इसे परिवार है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और यह परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच गए है |
ये परिवार रोज दैनिक मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है | जिससे उन्हें रोज मजदूरी मिलने के पश्चात् ही वो अपने दैनिक जरूरतों के सामान को खरीद पाते है | परन्तु दिनांक 23 मार्च 2020 से पूरे प्रदेश में चल रहे लाक डाउन के कारण खाने पीने व अन्य आवश्यक वस्तुए खरीदने के लिए न तो पैसे है और ना ही कोई विकल्प है | ऐसी स्थिति में ये परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच सकता है |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस गंभीर व मानवीय मांग को संज्ञान में लेते हुए जरूरतमंद परिवारों को अविलम्ब राशन कार्ड व राशन व अन्य आवश्यकता की वस्तुए निःशुल्क अविलम्ब जिला प्रशासन द्वारा पहुचने की कृपा करे
भवदीय
श्रुति नागवंशी
मैनेजिंग ट्रष्टी
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
मो +919935599330
SA 4/2A DAULATPUR,VARANASI-221002 (Uttar Pradesh) INDIA..
Phone: 0542-2586688 .
Mobile: +91 - 9935599330
Please Visit -
www.childhood-pvchr.blogspot.com
www.facebook.com/childrenvoice.india
www.pvchr.asia
www.pvchr.net
No comments:
Post a Comment