Monday, 30 March 2020

बरेली जिला उत्तर प्रदेश में मजदूरों को सेनेटाइज करने के लिए कैमिकल का बौछार किए जाने की शिकायत के संदर्भ में ।



---------- Forwarded message ---------
From: JMN PVCHR <jmn.pvchr@gmail.com>
Date: Tue, Mar 31, 2020 at 11:52 AM
Subject: बरेली जिला उत्तर प्रदेश में मजदूरों को सेनेटाइज करने के लिए कैमिकल का बौछार किए जाने की शिकायत के संदर्भ में ।
To: <cr.nhrc@nic.in>, <jrlawnhrc@hub.nic.in>
Cc: Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>


सेवा में 
अध्यक्ष 
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग 
नई दिल्ली

विषय -  

माननीय महोदय,

उत्तर प्रदेश के बरेली जिला में सेटेलाइट बस अड्डे पर फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम द्वारा लॉकडाउन के दौरान पैदल ही घर लौट रहे मजदूरों को बीच सड़क पर बिठाकर सड़क सफाई के लिए बनाए गए कैमिकल (बिलीचिंग पाउडर के घोल)  से सेनेटाइज करने के नाम पर बौछार डालकर नहला दिया गया । मजदूरों से इस प्रकार का व्यवहार अमानवीय है । 
विदित हो कि, इन मजदूरों पर कैमिकल के दुष्प्रभाव का बिना किसी चिकित्सकीय जांच किए ही भेज दिया गया जबकि यह कैमिकल बिलीचिंग पाउडर का घोल था, जो कि, सड़क की सफाई के लिए बनाया गया था कृपया आप महोदय अपने संज्ञान में लेवें, जिससे दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही हो सके । संलग्न (दैनिक जागरण 31 मार्च 20 न्यूज)

प्रार्थिनी 
श्रुति नागवंशी 
मैनेजिंग ट्रस्टी 



--

People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr

No comments:

Post a Comment