Thursday 30 April 2020

मध्य प्रदेश में राशन लेने गए आदिवासी युवक को पुलिसने पीटा, अस्पताल में हुई मौत


From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Thu, Apr 30, 2020 at 9:09 PM
Subject: अति महत्वपूर्ण : मध्य प्रदेश में राशन लेने गए आदिवासी युवक को पुलिसने पीटा, अस्पताल में हुई मौत
To: <cr.nhrc@nic.in>
Cc: <sgnhrc@nic.in>, <dg-nhrc@nic.in>, <registrar-nhrc@nic.in>, <jst.nhrc@nic.in>, <js-nhrc@nic.in>, <nhrcestt@nic.in>, <covdnhrc@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, ionhrc <ionhrc@nic.in>, jrlawnhrc <jrlawnhrc@hub.nic.in>, Section Officer SB-2 NHRC <so7.nhrc@nic.in>, <ar6.nhrc@nic.in>


अति महत्वपूर्ण

सेवा में,                                  30 अप्रैल, 2020

माननीय अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,          

नई दिल्ली |

महोदय,

     आपका ध्यान ऑन लाइन न्यूज पोर्टल "www. janjwar.com" के इस खबर "मध्य प्रदेश में राशन लेने गए आदिवासी युवक को पुलिस ने पीटा, अस्पताल में हुई मौत" की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ | मध्य प्रदेश के खरगौन जिले की महेश्वर तहसील में  टीबु नाम के आदिवासी लड़के की पुलिस की पिटाई से मौत हो गई | आदिवासी टीबु के पिता पुलिस द्वारा पिटाई करने के बाद उसे अस्पताल लेकर आए | जहां पर उसकी मौत हो गई | टीबु आज सुबह राशन खरीदने के लिए घर से निकला था जिसके बाद पुलिस वालों ने उसके साथ बुरे तरीके से पिटाई की जिसके बाद उसकी मौत हो गई |

     अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस गंभीर अमानवीय मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ अविलम्ब कड़ी कार्यवाही करते हुए मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के कृपा करे |

संलग्नक –

न्यूज पोर्टल के न्यूज का लिंक – 

1.       https://janjwar.com/post/police-beat-up-tribal-youth-who-went-to-ration-in-madhya-pradesh-died-in-hospital

2. विडियो का लिंक - https://twitter.com/i/status/1246419624327086083

 

भवदीय

 

डा0 लेनिन रघुवंशी

संयोजक

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

+91-9935599333

Lenin Raghuvanshi

Founder and CEO

People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)

An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008

SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India

Mobile no.+91-9935599333

Email:  lenin@pvchr.asia
Websitewww.pvchr.asia 
Blogwww.pvchr.blogspot.com

Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr


मध्य प्रदेश में राशन लेने गए आदिवासी युवक को पुलिस ने पीटा, अस्पताल में हुई मौत

Posted on : April 4, 2020 6:36 pm
Updated on : April 4, 2020 7:28 pm

Share on Facebook

 

Tweet on Twitter

 



जनज्वार। देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लॉकडाउन जारी है। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों से मजदूरों और गरीब लोगों पर खाने का संकट आ गया है। कई इलाकों में सरकारी मदद ना पहुंच पाने के कारण लोग कई दिनों तक भूखे रहने को मजबूर है। देश में कोविड-19 से मृतकों की संख्या शनिवार को 68 हो गई और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2,902 हो गई है।

स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 2,650 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं जबकि 183 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है और एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है।

संबंधित खबर: https://janjwar.com/post/dalit-laborers-returned-from-gurgaon-beaten-by-up-police-commit-suicide-manish-dubey-report

लेकिन केवल भूखमरी ही नहीं पुलिस द्वारा क्रूर कार्रवाई कर लोगों को भी अपनी जान से हाथ खोना पड़ रहा है। ऐसी ही एक खबर मध्य प्रदेश के खरगौन जिले की महेश्वर तहसील से आ रही है जहां पर टीबु नाम के आदिवासी लड़के की पुलिस की पिटाई से मौत हो गई। आदिवासी टीबु के पिता पुलिस द्वारा पिटाई करने के बाद उसे अस्पताल लेकर आए  जहां पर उसकी मौत हो गई।  खबर केअनुसार टीबु आज सुबह राशन खरीदने के लिए घर से निकला था जिसके बाद पुलिस वालों ने उसके साथ बुरे तरीके से पिटाई की जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

बर के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए  शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा लौट आया शवराज पुलिस पिटाई से आदिवासी की मौत  खरगौन ज़िले की महेश्वर तहसील के आदिवासी टीबु पिता बुदीया मेड़ा आज सुबह राशन खरीदने निकले, जहां पुलिस की पिटाई से उनकी मौत हो गई। शिवराज जी, लोकतंत्र की हत्या करके मुख्यमंत्री बने हो और गरीबों की हत्या करके सरकार चला रहे हो..?

ता दे इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में पुलिस की पिटाई से एक आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। गुड़गांव में मजदूरी करने वाले दलित युवक रोशन लाल को पुलिस ने बुरी तरह पीटा था जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। अपनी आत्महत्या से पहले उसने एक आडियो जारी किया है। जिसमें उसने पुलिस पर बुरी तरह से पीटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

 


जौनपुर: दाल लेकर पहुंचे मिनी ट्रक के खलासी कासिपाहियों ने सिर फोड़ा, ग्रामीणों के आक्रोश पर भागे


From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Sun, Apr 26, 2020 at 8:58 PM
Subject: अति महत्वपूर्ण : जौनपुर: दाल लेकर पहुंचे मिनी ट्रक के खलासी कासिपाहियों ने सिर फोड़ा, ग्रामीणों के आक्रोश पर भागे
To: <cmup@nic.in>
Cc: <dgp@up.nic.in>, <dgpcontrol-up@nic.in>, <spjnr-up@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>



अति महत्वपूर्ण

सेवा में,                                   26 अप्रैल, 2020

माननीय मुख्यमंत्री महोदय,

उत्तर प्रदेश सरकार, 

लखनऊ |

महोदय,

     आपका ध्यान www.livehindustan.com की इस खबर "जौनपुर: दाल लेकर पहुंचे मिनी ट्रक के खलासी का सिपाहियों ने सिर फोड़ा, ग्रामीणों के आक्रोश पर भागे" की और आकृष्ट कराना चाहता हूँ | प्रयागराज से डीसीएम से दाल लेकर चालक और खलासी गल्ला मंडी पहुंचे थे। सुबह नौ बजे गाड़ी खाली करने के बाद सोराब निवासी 18 वर्षीय खलासी शालिम गाड़ी बैक करा रहा था। इसी दौरान दो पुलिसकर्मी आये और आवागमन में बाधा आने की बात कहते हुए गाड़ी किनारे लगाने को कहा। इसी दौरान खलासी और अंकुर नामक सिपाही में बहस होने लगी।

आपा खोये सिपाही ने खलासी के ऊपर लाठियों की बौछार कर दी। खलासी का सिर फट गया और खून बहने लगा। वह बचने के लिए एक दुकान में भागा तो सिपाही ने दौड़ा लिया। आसपास के लोगों ने सिपाही को समझाने की कोशिश की तो उनसे भी भिड़ गया। दुकान के अंदर भी खलासी की बेरहमी से पिटाई करता रहा। 

स्थानीय व्यापारियों से देखा नहीं गया और लोग एकजुट होने लगे। मामला बिगड़ता देख पुलिसकर्मी उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ।

     यह आपसे यह अनुरोध है कि कृपया इस मामले की जाँच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाते हुए उसे उचित मुआवजा दिलाने की कृपा करे |

न्यूज का लिंक -

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-jaunpur-the-constable-of-a-mini-truck-driver-arrived-with-pulses-broke-his-head-ran-on-the-anger-of-the-villagers-3176771.html


प्रतिलिपि -

1. श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, उत्तर प्रदेश |

2. श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जौनपुर | 

भवदीय

डा0 लेनिन रघुवंशी

Lenin Raghuvanshi

Founder and CEO

People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)

An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008

SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India

Mobile no.+91-9935599333

Email:  lenin@pvchr.asia
Websitewww.pvchr.asia 
Blogwww.pvchr.blogspot.com

Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr

 


जौनपुर: दाल लेकर पहुंचे मिनी ट्रक के खलासी का सिपाहियों ने सिर फोड़ा, ग्रामीणों के आक्रोश पर भागे

शाहगंज (जौनपुर) हिन्दुस्तान संवाद


जौनपुर में रविवार को दाल लेकर पहुंचे ट्रक के खलासी का सिपाहियों ने डंडे से पीटकर सिर फोड़ दिया। आसपास के लोगों ने विरोध किया तो सिपाही उनसे भी भिड़ गए। माहौल गरमाने लगा और लोगों का आक्रोश बढ़ा लगा तो सिपाही भाग खड़े हुए। इलाके के दरोगा ने आकर किसी तरह लोगों को समझाया और शांत किया। घटना शाहगंज के कलक्टरगंज में हुई। 

प्रयागराज से डीसीएम से दाल लेकर चालक और खलासी गल्ला मंडी पहुंचे थे। सुबह नौ बजे गाड़ी खाली करने के बाद सोराब निवासी 18 वर्षीय खलासी शालिम गाड़ी बैक करा रहा था। इसी दौरान दो पुलिसकर्मी आये और आवागमन में बाधा आने की बात कहते हुए गाड़ी किनारे लगाने को कहा। इसी दौरान खलासी और अंकुर नामक सिपाही में बहस होने लगी।

आपा खोये सिपाही ने खलासी के ऊपर लाठियों की बौछार कर दी। खलासी का सिर फट गया और खून बहने लगा। वह बचने के लिए एक दुकान में भागा तो सिपाही ने दौड़ा लिया। आसपास के लोगों ने सिपाही को समझाने की कोशिश की तो उनसे भी भिड़ गया। दुकान के अंदर भी खलासी की बेरहमी से पिटाई करता रहा। 

स्थानीय व्यापारियों से देखा नहीं गया और लोग एकजुट होने लगे। मामला बिगड़ता देख पुलिसकर्मी उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ। खलासी को निजी चिकित्सालय में इलाज कराया गया। लोगों के आक्रोश और घटना की खबर मिलते ही एसआई लव कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर और सिपाही की तरफ से मांफी मांगकर मामला शांत कराया। व्यापारियों ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की उच्चाधिकारियों से मांग की है।

 

 


अति महत्वपूर्ण : क़ानून तोड़ने पर उनके विरूद्धकानूनी कार्यवाही की जाय न कि उनके साथ मार पीट की जाय


From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Sun, Apr 26, 2020 at 2:43 PM
Subject: अति महत्वपूर्ण : क़ानून तोड़ने पर उनके विरूद्धकानूनी कार्यवाही की जाय न कि उनके साथ मार पीट की जाय
To: <cr.nhrc@nic.in>
Cc: <sgnhrc@nic.in>, <dg-nhrc@nic.in>, <registrar-nhrc@nic.in>, <jst.nhrc@nic.in>, <js-nhrc@nic.in>, <nhrcestt@nic.in>, <covdnhrc@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, ionhrc <ionhrc@nic.in>, jrlawnhrc <jrlawnhrc@hub.nic.in>, Section Officer SB-2 NHRC <so7.nhrc@nic.in>, <ar6.nhrc@nic.in>


अति महत्वपूर्ण

सेवा में,                                       26 अप्रैल, 2020

माननीय अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

महोदय,

आपका ध्यान दिनांक 26 अप्रैल, 2020 के दैनिक समाचार पत्र "दैनिक जागरण" के इस खबर "दरोगा की मार्केटिंग में फसे नेताजी" की और आकृष्ट कराना चाहता हूँ | एक तरफ जहाँ देश में कोरोना के महामारी फ़ैलाने पर सभी कार्यरत लोग जिम्मेदारी से अपना दायित्व निभा रहे है वही कुछ लोग ऐसे संवेदित समय में भी गैर कानूनी कार्य कर रहे है | पुलिस के कुछ लोग आमजनों को बिना किसी वजह बिना कारण जाने डंडो से बुरी तरह से पिटाई कर रहे है जो कि सरासर कानूनी रूप से गलत है | पुलिस को किसी भी नागरिक को मरने का कोइ अधिकार नहीं है यदि नागरिक कुछ गलत कर रहा है जो कानून के दायरे से बाहर है तो उसे संवैधानिक तरीके से उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का अधिकार पुलिस को है न कि उसे सजा देने या मरने पीटने या गाली गलौज करने की |

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी राज्यों के पुलिस के मुखिया को यह निर्देशित करने की कृपा करे कि इस संकट के समय में लोगो के साथ तालमेल बैठा कर कार्य करे और क़ानून तोड़ने पर उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाय न कि उनके साथ मार पीट की जाय |

 

संलग्नक –

1.       दैनिक समाचार पत्र की प्रति |

 

भवदीय

 

डा0 लेनिन रघुवंशी

Lenin Raghuvanshi

Founder and CEO

People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)

An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008

SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India

Mobile no.+91-9935599333

Email:  lenin@pvchr.asia
Websitewww.pvchr.asia 
Blogwww.pvchr.blogspot.com

Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr  


उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले शहरीय क्षेत्र पुराना पुल के पास कोनिया में रहनेवाले गरीब व वंचित मजदूर परिवारों को लाक डाउन के समय उन्हें राशन व अन्य जरुरीचीजे उपलब्ध करवाने के सन्दर्भ में


From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Mon, Apr 27, 2020 at 10:54 AM
Subject: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले शहरीय क्षेत्र पुराना पुल के पास कोनिया में रहनेवाले गरीब व वंचित मजदूर परिवारों को लाक डाउन के समय उन्हें राशन व अन्य जरुरीचीजे उपलब्ध करवाने के सन्दर्भ में
To: <cmup@nic.in>
Cc: <dmvar@nic.in>, <dsovns08@gmail.com>, <foodsupplyup@gmail.com>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>


सेवा में                                             27 अप्रैल, 2020

माननीय मुख्यमंत्री महोदय

उत्तर प्रदेश सरकार,

लखनऊ |

विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले शहरीय क्षेत्र पुराना पुल के पास कोनिया में रहने वाले गरीब व वंचित मजदूर परिवारों को लाक डाउन के समय उन्हें राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध करवाने के सन्दर्भ में |

महोदय,

आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले शहरीय क्षेत्र पुराना पुल के पास कोनिया में रहने वाले गरीब व वंचित मजदूर परिवार है जिनके पास खाने को कुछ नहीं है | ये परिवार रोज दैनिक मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है | जिससे उन्हें रोज मजदूरी मिलने के पश्चात् ही वो अपने दैनिक जरूरतों के सामान को खरीद पाते है | परन्तु दिनांक 23 मार्च 2020 से पूरे प्रदेश में चल रहे लाक डाउन के कारण यहाँ पर कई ऐसे परिवार है जिनके पास आज के समय में खाने पीने व अन्य आवश्यक वस्तुए खरीदने के लिए न तो पैसे है और ना ही कोई विकल्प है | ऐसी स्थिति में ये परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच सकता है |

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस गंभीर व मानवीय मांग को संज्ञान में लेते हुए जरूरतमंद परिवारों को अविलम्ब राशन व अन्य आवश्यकता की वस्तुए निःशुल्क अविलम्ब जिला प्रशासन द्वारा पहुचने की कृपा करे जिससे इस संकट के समय में इन परिवारों के जीवन की रक्षा हो सके |

संपर्क – कौशर जहाँ - 9918575992

 

संलग्नक –

1.   परिवारों की सूची |

 

 

प्रतिलिपि :

1.        जिलाधिकारी, वाराणसी |

2.        जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी |

2.       जिला आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी |

 

भवदीय

(लेनिन रघुवंशी)

सदस्य

जिला खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति, वाराणसी

Lenin Raghuvanshi

Founder and CEO

People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)

An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008

SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India

Mobile no.+91-9935599333

Email:  lenin@pvchr.asia
Websitewww.pvchr.asia 
Blogwww.pvchr.blogspot.com

Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr

 


लॉक डाउन-2 : घर पहुचने के लिए मुम्बई से पैदल निकला मजदूर,रस्ते में कही नहीं मिला खाना, मौत


From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Mon, Apr 27, 2020 at 12:22 PM
Subject: अति महत्वपूर्ण : लॉक डाउन-2 : घर पहुचने के लिए मुम्बई से पैदल निकला मजदूर,रस्ते में कही नहीं मिला खाना, मौत
To: <cr.nhrc@nic.in>
Cc: <sgnhrc@nic.in>, <dg-nhrc@nic.in>, <registrar-nhrc@nic.in>, <jst.nhrc@nic.in>, <js-nhrc@nic.in>, <nhrcestt@nic.in>, <covdnhrc@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, ionhrc <ionhrc@nic.in>, jrlawnhrc <jrlawnhrc@hub.nic.in>, Section Officer SB-2 NHRC <so7.nhrc@nic.in>, <ar6.nhrc@nic.in>


अति महत्वपूर्ण

सेवा मे,                                               27 अप्रैल, 2020

माननीय अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

महोदय,       

आपका ध्यान ऑन लाइन न्यूज पोर्टल "www.patrika.com" की इस खबर "लॉक डाउन-2 : घर पहुचने के लिए मुम्बई से पैदल निकला मजदूर, रस्ते में कही नहीं मिला खाना, मौत" की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ | लॉक डाउन 2 के कारण महाराष्ट्र के ठाणे से सधी जिले के लिए पैदल निकले मजदूर की मौत हो गई | मृतक मोती लाल साहू नवी मुम्बई में हाउस पेंटर का काम करता था, वह लॉक डाउन की वजह से वहां फास गया था | पैसा और खाना ख़त्म होने के बाद मोतीलाल 50 मजदूरों की टोली के साथ मुंबई से पैदल ही चल दिया | रास्ते में कही भी कुछ खाने पीने को न मिलाने के कारण मोतीलाल की मौत हो गई | उसके परिवार में उसकी पत्नी और 3 बेटियाँ है | घर में वो अकेले कमाने वाला व्यक्ति था |

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित के शव को अविलम्ब उसके परिजनों तक पहुचवाने की कृपा करे | साथ ही मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की कृपा करे | इसके साथ ही अन्य मजदूर जो अभी रस्ते में है उन्हें भी अविलम्ब उनके घर पहुचावाने की व्यवस्था करवाने की कृपा करे |

 

संलग्नक – न्यूज लिंक -

1.       https://www.patrika.com/sidhi-news/worker-died-before-reaching-home-6039758/

2.       न्यूज की प्रति |

 

भवदीय

डा0 लेनिन रघुवंशी

Lenin Raghuvanshi

Founder and CEO

People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)

An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008

SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India

Mobile no.+91-9935599333

Email:  lenin@pvchr.asia
Websitewww.pvchr.asia 
Blogwww.pvchr.blogspot.com

Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr


उत्तर प्रदेश के लखनऊप्लॉट नम्बर 4/445 डेंटल क्लीनिक केसामने खाली पड़े प्लॉट में विजयंत खण्ड गोमती नगर (चिनहट) के पास में फसे बच्चोसमेत 13 छत्तीसगढ़ के मजदूरो के पास खाने का सामान व उसे खरीदने हेतु पैसा न होनेके कारण लाकडाउन के समय उन्हें राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध करवाने औरउन्हें अविलम्ब उनके घरो तक सुरक्षित पहुचवाने के सन्दर्भ में


From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Mon, Apr 27, 2020 at 11:11 AM
Subject: उत्तर प्रदेश के लखनऊप्लॉट नम्बर 4/445 डेंटल क्लीनिक केसामने खाली पड़े प्लॉट में विजयंत खण्ड गोमती नगर (चिनहट) के पास में फसे बच्चोसमेत 13 छत्तीसगढ़ के मजदूरो के पास खाने का सामान व उसे खरीदने हेतु पैसा न होनेके कारण लाकडाउन के समय उन्हें राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध करवाने औरउन्हें अविलम्ब उनके घरो तक सुरक्षित पहुचवाने के सन्दर्भ में
To: <cmup@nic.in>
Cc: <cp-pol.lu@up.gov.in>, <dmluc@nic.in>, <dsolucknow08@gmail.com>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, Shruti Nagvanshi <shruti@pvchr.asia>


सेवा में,                                 27 अप्रैल, 2020

माननीय मुख्यमंत्री महोदय,

उत्तर प्रदेश सरकार,

लखनऊ |

विषय : उत्तर प्रदेश के लखनऊ प्लॉट नम्बर 4/445 डेंटल क्लीनिक के सामने खाली पड़े प्लॉट में विजयंत खण्ड गोमती नगर (चिनहट) के पास में फसे बच्चो समेत 13 छत्तीसगढ़ के मजदूरो के पास खाने का सामान व उसे खरीदने हेतु पैसा न होने के कारण लाकडाउन के समय उन्हें राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध करवाने और उन्हें अविलम्ब उनके घरो तक सुरक्षित पहुचवाने के सन्दर्भ में | 

महोदय,

आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ प्लॉट नम्बर 4/445 डेंटल क्लीनिक के सामने खाली पड़े प्लॉट में विजयंत खण्ड गोमती नगर (चिनहट) के पास में फसे बच्चो समेत 13 छत्तीसगढ़ के मजदूरो है जिनके पास आज के समय में खाने पीने व अन्य आवश्यक वस्तुए खरीदने के लिए न तो पैसे है और ना ही कोई विकल्प है | ये लोग आस पास के लोगो से किसी तरह कुछ मांगकर अपना गुजरा कर रहे है | ऐसी स्थिति में इन्हें कृपया खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यकता की वस्तुए उपलब्ध कराई जाय |

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस गंभीर व मानवीय मांग को संज्ञान में लेते हुए जरूरतमंद परिवारों को अविलम्ब राशन व अन्य आवश्यकता की वस्तुए निःशुल्क अविलम्ब जिला प्रशासन द्वारा पहुचने की कृपा करे जिससे इस संकेत के समय में इन परिवारों के जीवन की रक्षा हो सके |  

संपर्क – स्वार्थ लाल - 7985142521

संलग्नक -

पीड़ितो का विवरण –

1.      स्वार्थ लाल (5 महिला 5 पुरूष एवं 3 बच्चों कुल 13)

प्रतिलिपि :

1.      जिलाधिकारी लखनऊ |

2.      जिला आपूर्ति अधिकारी, लखनऊ |

3.      पुलिस आयुक्त,लखनऊ |

 

भवदीय

 

डा0 लेनिन रघुवंशी

Lenin Raghuvanshi

Founder and CEO

People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)

An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008

SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India

Mobile no.+91-9935599333

Email:  lenin@pvchr.asia
Websitewww.pvchr.asia 
Blogwww.pvchr.blogspot.com

Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr