Date: Thu, May 14, 2020 at 10:24 AM
Subject: जिलामिर्जापुर के चुनार थानान्तर्गत के ग्राम इनरिया नुआव में निवासरत 10 मुसहर परिवार को राशन व राशन कार्ड बनाने के सम्बन्ध में
To: <dmmir@nic.in>
Cc: lenin <lenin@pvchr.asia>
सेवा में,
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
जनपद-मिर्जापुर|
महोदय,
विदित हो कि 8931909244 से मेरे कार्यालय को फ़ोन पर सूचना मिली कि जिला मिर्जापुर के चुनार थानान्तर्गत के ग्राम इनरिया नुआव में निवासरत 10 मुसहर परिवार त्रिभुवन मुसहर पुत्र फौदार,राजू पुत्र नन्दलाल,मनोज पुत्र मुराहू,विनोद, प्रकाश और अशोक पुत्रगण बंगाली,मिला पत्नी स्व० नन्दलाल,विजय पुत्र नन्दू,देवराज पुत्र ठेकाहे और बृजेश पुत्र त्रिभुवन राशन कार्ड विहीन है| लाकडाउन में प्रशासन द्वारा इन मुसहर परिवारों को 1 बार खाद्यान वितरण किया गया था| परन्तु उक्त खाद्य सामग्री कुछ दिनों में ही खत्म हो गया| यह सब मुसहर मजदूर मनरेगा के अंतर्गत लगभग एक महीने से कार्यरत है वहा भी मजदूरी का भुगतान न होने से उन्हें काफ़ी मुश्किल का सामना करना पढ़ रहा है जिस वजह से इन मुसहर मजदूरों के सामने भोजन का संकट है|
अत: महोदय से विनम्र निवेदन है कि इस गम्भीर मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित उचित कार्यवाही करे जिससे इन परिवारों को राशन व राशन कार्ड बन सके जिससे यह लोग भी खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थी हो सके|
भवदीय
लेनिन रघुवंशी
संयोजक
--
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Email: cfr.pvchr@gmail.com
Website: www.pvchr.asia
Blog: http://pvchr.blogspot.in/, https://testimony-india.blogspot.in/
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
No comments:
Post a Comment