From: श्रम प्रवर्तन अधिकारी - केंद्रीय, इलाहबाद <leocalld.dmv@gmail.com>
Date: Thu, May 7, 2020 at 4:46 PM
Subject: Fwd: उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माणकर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश में पंजीकृत श्रमिक को मुख्यमंत्री के आदेशअनुसार रुपया दिलाने के संदर्भ में
To: <lcupknp@yahoo.com>, <hq.sankhya@gmail.com>, Washimul Haq <rlckanpur@nic.in>, <anup.pvchr@gmail.com>
सेवा में
अपर श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश सरकार
महोदय
आपको अवगत कराना है कि ,डा0 लेनिन रघुवंशी सदस्य (जिला बंधुआ निगरानी समिति वाराणसी द्वरा शिकायत की गए है कि श्री सुबाष,भरत, जग्गल को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माणकर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश में पंजीकृत श्रमिक को मुख्यमंत्री के आदेशअनुसार रुपया नहीं प्राप्त हुआ हैi
शिकायत-कर्ता द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन , कोविड-19 कण्ट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज की है और चूँकि मामला राज्य सरकार से संबंधित है अतः आपसे अनुरोध है कि इस संदर्भ में उचित कार्यवाही करें एवं कृत कार्यवाही से अवगत कराए ताकि रिपोर्ट अग्रेषित की जा सके I
शिकायतकर्ता द्वारा प्रेषित मेल / व्हाट्सएप रिकॉर्ड साथ में संलग्न हैi
भवदीय ,
दीपेन्द्र मोहन वर्मा
श्रम प्रवर्तन अधिकारी (केंद्रीय ),प्रयागराज (इलाहबाद)
From: Washimul Haq <rlckanpur@nic.in>
Date: Thu, 7 May 2020 at 11:40
Subject: Fwd: उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माणकर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश में पंजीकृत श्रमिक को मुख्यमंत्री के आदेशअनुसार रुपया दिलाने के संदर्भ में
To: leocalld dmv <leocalld.dmv@gmail.com>
Cc: R.K. Aggarwal <dyclckanpur@nic.in>, anup pvchr <anup.pvchr@gmail.com>, <lenin@pvchr.asia>
To: "Washimul Haq" <washimul.haq@gov.in>
Cc: "anup pvchr" <anup.pvchr@gmail.com>
Sent: Wednesday, May 6, 2020 11:34:52 PM
Subject: Fwd: उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माणकर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश में पंजीकृत श्रमिक को मुख्यमंत्री के आदेशअनुसार रुपया दिलाने के संदर्भ में
To: "Anil Kumar" <labourcom@nic.in>, Lcupknp@yahoo.com, "Washimul Haq" <rlckanpur@nic.in>
Cc: "pvchr india" <pvchr.india@gmail.com>, lenin@pvchr.asia, shruti@pvchr.asia
Sent: Wednesday, May 6, 2020 8:25:18 PM
Subject: उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माणकर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश में पंजीकृत श्रमिक को मुख्यमंत्री के आदेशअनुसार रुपया दिलाने के संदर्भ में
सेवा में, 6 मई, 2020
श्रीमान उप श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश
विषय :- उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश में पंजीकृत श्रमिक को मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार रुपया दिलाने के संदर्भ में |
महोदय,
विदित हो कि प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश (1) जंगल पुत्र स्व. नंदू लाल निवासी सा. 18/38 बघवानाला वाराणसी (2) भरत पुत्र स्व परे सा. 18/ 25 बघवानाला वाराणसी (3) सुबाष पुत्र देवनाथ सा. 18/26 बघवानाला वाराणसी में पंजीकृत श्रमिक है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश के सभी पंजीकृत श्रमिकों के बैंक खाता में रूपये 1000/- सरकार द्वारा भुगतान किया गया जो रुपया उपरोक्त तीनों पंजीकृत श्रमिक के खाते में भुगतान नहीं आया ।
अतः श्रीमान महोदय से विनम्र निवेदन है कि उत्तरप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश में पंजीकृत श्रमिक महामारी के तहत इन्हें आर्थिक सहायता दिलाने की कृपा करे ।
संलग्नक –
1. श्रमिको की सूची
क्र.सं. | श्रमिक का नाम | पंजीकरण सं. | पिता का नाम | पता |
1 | जग्गल | 09680300025408 | स्व. नंदू लाल | सा. 18/38 बघवानाला वाराणसी |
2 | भरत | 09680300025414 | स्व. परे | सा. 18/ 25 बघवानाला वाराणसी |
3 | सुबाष | 09685300028580 | देवनाथ | सा. 18/26 बघवानाला वाराणसी |
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
सदस्य
(जिला बंधुआ निगरानी समिति वाराणसी)
Lenin Raghuvanshi
Founder and CEO
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Mobile no.+91-9935599333
Email: lenin@pvchr.asia
Website: www.pvchr.asia
Blog: www.pvchr.blogspot.com
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
No comments:
Post a Comment