Thursday, 14 May 2020

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के ग्राम सिसवां, पोस्ट अनेई, थाना कपसेठीमें दबंग द्वारा मुसहर जाति के व्यक्तियों को कोरोनटाइन सेंटर में मारपीट कर घायलकरने पर SC/ST एक्ट के तहत कार्यवाही करने के सन्दर्भ में


From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Wed, May 13, 2020 at 11:52 AM
Subject: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के ग्राम सिसवां, पोस्ट अनेई, थाना कपसेठीमें दबंग द्वारा मुसहर जाति के व्यक्तियों को कोरोनटाइन सेंटर में मारपीट कर घायलकरने पर SC/ST एक्ट के तहत कार्यवाही करने के सन्दर्भ में
To: <cr.nhrc@nic.in>
Cc: <sgnhrc@nic.in>, <dg-nhrc@nic.in>, <registrar-nhrc@nic.in>, <jst.nhrc@nic.in>, <js-nhrc@nic.in>, <nhrcestt@nic.in>, <covdnhrc@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, ionhrc <ionhrc@nic.in>, jrlawnhrc <jrlawnhrc@hub.nic.in>, Section Officer SB-2 NHRC <so7.nhrc@nic.in>, <ar6.nhrc@nic.in>, Shruti Nagvanshi <shruti@pvchr.asia>


सेवा में ,                                               13 मई, 2020

माननीय अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के ग्राम सिसवां, पोस्ट अनेई, थाना कपसेठी में दबंग द्वारा मुसहर जाति के व्यक्तियों को कोरोनटाइन सेंटर में मारपीट कर घायल करने पर SC/ST एक्ट के तहत कार्यवाही करने के सन्दर्भ में |

महोदय

आपको यह अवगत कराना है कि ग्राम सिसवां पोस्ट अनेई थाना कपसेठी जिला वाराणसी निवासी चंदन पुत्र पप्पू बनवासी व गुड्डू बनवासी पुत्र विश्वनाथ बनवासी अहमदाबाद में काम करने गए थे | पुरे देश में लॉकडाउन होने के वजह से सभी काम धंधे बंद होने की वजह से ये दोनों भी 10 मई, 2020 को अहमदाबाद से वाराणसी आ रहे थे | उसी दौरान दोनों को बाहर से आने के कारण कबीरचौरा में टेस्ट कराया गया और चेक करने के बाद दोनों को गॉव सिसवां के सरकारी स्कुल मे कोरोनटाइन के लिए रखा गया |

अगले दिन 11 मई, 2020 स्कूल के बाहर पाडे बाबा मंदिर के पास एक हैण्ड पम्प है जहाँ पर चन्दन हैण्डपम्प से पानी पी रहा था कि तभी वहां गाँव का दबंग मिंटू पाडें और साथ 4-5 लोग आये और उनलोगों को धमकाते हुए बोले की तुम लोग छोटी जाति के होकर हैण्ड पम्प क्यों छुये | बात विवाद में दबंग मिन्टु पांडे गुस्से में आकर डंडे से दोनों को मरने लगा और उसके साथ के लोग भी पत्थर और डंडो से दोनों पर हमला कर दिए | जिस कारण दोनों को बहुत चोट आये और खून बहने लगा और दोनों का मोबाइल भी टूट गया | उनके नांक से खुन बहने लगा | साइन पर पत्थर लगने से उसको बोलने में भी तकलीफ हो रही है | जब दोनों एकदम से लहुलुहान हो गए और गाँव वाले इकठ्ठा होने लगे तो वे लोग भाग गए | अभी भी दोनों पीड़ित वही पर है और उन्हें समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं हो पा रही है |

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उनके ऊपर SC/ST एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोषियों के गिरफ्तारी कराते हुए पीडितो को उस्चित मुआवजा दिलाने की कृपा करे |

संपर्क –

1.       पीड़ित चन्दन के माता मंजू देवी का नंबर 9026760731

भवदीय

डा0 लेनिन रघुवंशी

Lenin Raghuvanshi

Founder and CEO

People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)

An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008

SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India

Mobile no.+91-9935599333

Email:  lenin@pvchr.asia
Websitewww.pvchr.asia 
Blogwww.pvchr.blogspot.com

Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr


No comments:

Post a Comment