Date: Fri, May 1, 2020 at 4:06 PM
Subject: वाराणसी जिला के सारनाथथानान्तर्गत पचकोसी रूप्पनपुर मलिन बस्ती में झारखंड के मजदूर को राशन प्रदान करने के सन्दर्भ में
To: <dmvar@nic.in>
Cc: <dsovns08@gmail.com>, <foodsupplyup@gmail.com>, lenin <lenin@pvchr.asia>
सेवा में, 1 मई, 2020
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
जनपद-वाराणसी |
महोदय,
विदित हो कि वाराणसी जिला के सारनाथ थानान्तर्गत पचकोसी रूप्पनपुर मलिन बस्ती में झारखंड निवासी मुर्शिद मो० न०-9766541971 तथा शुकरुद्दीन अपने परिवार सहित किराये के मकान में रहकर दिहाड़ी मजदूरी कर रहे थे जिससे उनके परिवार का खर्च चलता था| लेकिन सम्पूर्ण लाक डाउन के बाद काम के आभाव में उनका परिवार दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज है|
उपरोक्त जगह में वाराणसी तथा आसपास जिला के लगभग बारह ऐसे दिहाड़ी मजदूरों का परिवार भी इससे प्रभावित है|
अत: महोदय से विनम्र निवेदन है कि इस गम्भीर मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करे जिससे इन दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को राशन उपलब्ध कराया जा सके|
भवदीय
लेनिन रघुवंशी
सदस्य
जिला खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति, वाराणसी
प्रतिलिपि
--
--
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Email: cfr.pvchr@gmail.com
Website: www.pvchr.asia
Blog: http://pvchr.blogspot.in/, https://testimony-india.blogspot.in/
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
No comments:
Post a Comment