Friday, 8 May 2020

अब्दुल कलाम उर्फ बच्चा पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद शरीफ उम्र40 वर्ष निवासी ग्रामबीरभानपुर थाना रोहनिया तहसील राजातालाब जिला वाराणसी का रहने वाला है | पीड़ित व्यक्ति का निःशुल्क इलाज कीव्यवस्था की जाय या इसे आर्थिक रूप से मदद की जाय ताकि इसका इलाज हो सके और इसकेपरिवार का भरण पोषण सुचारू रूप से हो सके |


From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Sun, May 3, 2020 at 2:42 PM
Subject: अब्दुल कलाम उर्फ बच्चा पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद शरीफ उम्र40 वर्ष निवासी ग्रामबीरभानपुर थाना रोहनिया तहसील राजातालाब जिला वाराणसी का रहने वाला है | पीड़ित व्यक्ति का निःशुल्क इलाज कीव्यवस्था की जाय या इसे आर्थिक रूप से मदद की जाय ताकि इसका इलाज हो सके और इसकेपरिवार का भरण पोषण सुचारू रूप से हो सके |
To: <cmup@nic.in>
Cc: <dmvar@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>


सेवा में,                                    3 मई, 2020

माननीय मुख्यमंत्री महोदय,

उत्तर प्रदेश सरकार,

लखनऊ |

महोदय,

आपका ध्यान इस और आकृष्ट करवाना चाहता हूँ कि अब्दुल कलाम उर्फ बच्चा पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद शरीफ उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बीरभानपुर थाना रोहनिया तहसील राजातालाब जिला वाराणसी का रहने वाला है | जिसका पिछले काफी दिनों से हाइड्रोसील का इलाज चल रहा है | इसी समस्या के लिए उसने एक स्थानीय डॉक्टर से दवा लिया और दवा खाने के बाद दवा का दुष्परिणाम उसके हृदय पर हो गया | जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई | इसके बाद उसके परिवार वाले आनन-फानन में उसे लेकर हॉस्पिटल भागे वहां पता चला कि उसकी हालत अति गंभीर है | किसी तरह से परिवार ने कर्ज लेकर अपनी सामान बेचकर इलाज शुरू करवाया | लाक डाउन होने के कारण हर व्यक्ति के काम धाम बंद है और यह व्यक्ति अकेला परिवार में कमाने वाले वाला है इसके छोटे-छोटे बच्चे है | कमाई बंद होने से अब इसके पास पैसे नहीं है जिससे ये भोजन कर सके दवा तो बहुत दूर की बात है | जान बचानी है तो डॉक्टर की बात माननी पड़ेगी डॉक्टर ने कहा है कि पूर्ण बेड रेस्ट करना है तथा दवाई को कंटिन्यू चलाते रहना है | कुछ सामाजिक लोग जो हो सका इस शख्स की मदद किए परंतु अब यह असहाय है और पैसे के अभाव में इसके दवा बंद होने जा रही है ।

अब्दुल कलाम के घर में उनकी बीवी रेहाना बेगम, उनके दो बेटे, दो बेटियां हैं सभी छोटे हैं अब्दुल कलाम उनकी भूख मिटाने के बारे में सोचें या अपनी दवा करने की, पत्नी किसी तरह से लोगों से मदद मांग कर इलाज और भोजन का इंतजाम करती पर अब वह मायूस हो चुकी है क्योंकि अब कोई मदद मिलता नहीं दिख रहा अभी सरकार की तरफ से भी इस परिवार पर कोई ध्यान नहीं दिया गया ।

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित व्यक्ति का निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की जाय या इसे आर्थिक रूप से मदद की जाय ताकि इसका इलाज हो सके और इसके परिवार का भरण पोषण सुचारू रूप से हो सके |

संपर्क - अब्दुल कलाम – 6387477945

संलग्नक –

1.       मरीज के इलाज की पर्ची |

2.       बैंक का डिटेल |

 

बैंक डिटेल -

इलाहाबाद बैंक, कचनार राजातालाब ।

खाता संख्या - 59135120501

IFSC - ALLA0212001

खाता धारक का नाम - रेहाना बेगम पत्नी अब्दुल कलाम

प्रतिलिपि –

1.      जिलाधिकारी महोदय, वाराणसी |

 

भवदीय

डा0 लेनिन रघुवंशी

Lenin Raghuvanshi

Founder and CEO

People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)

An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008

SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India

Mobile no.+91-9935599333

Email:  lenin@pvchr.asia
Websitewww.pvchr.asia 
Blogwww.pvchr.blogspot.com

Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr

 

 


No comments:

Post a Comment