Date: Thu, May 7, 2020 at 2:42 PM
Subject: अति महत्वपूर्ण : रायबरेली: दलित की गाय चरने खेत में घुसी, दंबगों ने दलित को इतना पीटा कीहुई मौत, पुलिसकी लापरवाही
To: <cr.nhrc@nic.in>
Cc: <sgnhrc@nic.in>, <dg-nhrc@nic.in>, <registrar-nhrc@nic.in>, <jst.nhrc@nic.in>, <js-nhrc@nic.in>, <nhrcestt@nic.in>, <covdnhrc@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, ionhrc <ionhrc@nic.in>, jrlawnhrc <jrlawnhrc@hub.nic.in>, Section Officer SB-2 NHRC <so7.nhrc@nic.in>, <ar6.nhrc@nic.in>
अति महत्वपूर्ण
सेवा में, 7 मई, 2020
माननीय अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार योग,
नई दिल्ली |
महोदय,
आपका ध्यान ऑनलाइन न्यूज पोर्टल www.dalitawaaz.com" के इस खबर "रायबरेली: दलित की गाय चरने खेत में घुसी, दंबगों ने दलित को इतना पीटा की हुई मौत, पुलिस की लापरवाही" की और आकृष्ट कराना चाहता हूँ | उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के बेला खारा गांव के निवासी राम नरेश गौतम का पुत्र राम शंकर 27 अप्रैल को अपने जानवर चरा रहा था | इस दौरान चरते-चरते उसके जानवर गांव के दबंग प्रमोद बाजपेई के खेत मे घुस गए | इस पर प्रमोद ने सिद्धार्थ बाजपेई के साथ मिलकर राम नरेश को बुरी तरह मारा-पीटा | इससे राम नरेश बुरी तरह घायल हो गया | राम नरेश के घरवालों ने इसकी शिकायत थाने में की, लेकिन दबंगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया | अब किशोर की मौत हो जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और थानेदार ने महज शिकायत दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर कार्यवाही करने की बात कही |
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ SC/ST एक्ट की कार्यवाही करते हुए न्यायोचित कार्यवाही करने की कृपा करे साथ ही मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की कृपा करे |
संलग्नक –
ऑनलाइन न्यूज पोर्टल की लिंक - https://dalitawaaz.com/rae-bareli-dabangs-beaten-dalit-so-much-later-died-up-police-negligence-came-to light/816?fbclid=IwAR3rVOpkRTFkdHKIZtqUJz8V6KYi51SSFVGuJAWuWys3QmXiA920GNI4FiU
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
Lenin Raghuvanshi
Founder and CEO
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Mobile no.+91-9935599333
Email: lenin@pvchr.asia
Website: www.pvchr.asia
Blog: www.pvchr.blogspot.com
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
रायबरेली: दलित की गाय चरने खेत में घुसी, दंबगों ने दलित को इतना पीटा की हुई मौत, पुलिस की लापरवाही
5 May 2020 dalitawaaz 1 Comment Dalit, Dalit Atrocities, dalit news, Raebareli, UP Police, Uttar Pradesh, उत्तर प्रदेश, दलित, दलित उत्पीड़न, दलित न्यूज़, यूपी पुलिस, रायबरेली
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raebareli) में दलितों (Dalit) की बदतर की स्थिति और जातिगत भेदभाव का गंभीर मामला सामने आया है, साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की बड़ी लापरवाही भी. यहां एक ऊंची जाति के लोगों ने एक दलित युवक को इसलिए बेदर्दी से पीटा, क्योंकि उसकी गाय उनके खेतों में चरने आ गई. नाराज़ ऊंची जाति के लोगों ने दलित किशोर और उसके साथियों को भी बुरी तरह मारा.
पत्रिका के अनुसार, इसकी शिकायत थाने की गई तो दबंगों के रुतबे के कारण उनकी शिकायत भी दर्ज नहीं की गई. अब किशोर की मौत हो जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और थानेदार ने महज शिकायत दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर कार्यवाही करने की बात कही.
रिपोर्ट के अनुसार, रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के बेला खारा गांव के निवासी राम नरेश गौतम का पुत्र राम शंकर 27 अप्रैल को अपने जानवर चरा रहा था. इस दौरान चरते-चरते उसके जानवर गांव के दबंग प्रमोद बाजपेई के खेत मे चले गए.
इस पर प्रमोद ने सिद्धार्थ बाजपेई के साथ मिलकर राम नरेश को बुरी तरह पीटा. इससे राम नरेश बुरी तरह चोटिल हो गया. राम नरेश के घरवालों ने इसकी शिकायत थाने में की, लेकिन दबंगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया.
खबर के अनुसार, इलाज के दौरान राम नरेश की कल अचानक तबियत बिगड़ गई. इसके बाद उसके परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां कुछ दलित नेताओं ने मामले की शिकायत एसपी से कर दी. इसके बाद एसपी के आदेश के पर थानेदार ने मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन आज सोमवार को राम नरेश की मौत हो गई.
इससे मामले ने तूल पकड़ लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है और दूसरे पक्ष से मिलीभगत होने की बात कही है.
No comments:
Post a Comment