Sunday 10 May 2020

उत्तर प्रदेश के बादलपुरगौतम बुद्ध नगर में फसे छत्तीसगढ़ के 4 मजदूरों के पास खाने का सामान व उसे खरीदनेहेतु पैसा न होने के कारण लाकडाउन के समय उन्हें राशन व अन्य जरुरीचीजे उपलब्ध करवाने और उन्हें अविलम्ब उनके घरो तक सुरक्षित पहुचवाने के सन्दर्भमें


From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Fri, May 1, 2020 at 6:02 PM
Subject: उत्तर प्रदेश के बादलपुरगौतम बुद्ध नगर में फसे छत्तीसगढ़ के 4 मजदूरों के पास खाने का सामान व उसे खरीदनेहेतु पैसा न होने के कारण लाकडाउन के समय उन्हें राशन व अन्य जरुरीचीजे उपलब्ध करवाने और उन्हें अविलम्ब उनके घरो तक सुरक्षित पहुचवाने के सन्दर्भमें
To: <cmup@nic.in>
Cc: <dmgbn@nic.in>, <dsogbn4@gmail.com>, <sspgbn-up@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, Shruti Nagvanshi <shruti@pvchr.asia>


सेवा में,                                  1 मई, 2020
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
विषय : उत्तर प्रदेश के बादलपुर गौतम बुद्ध नगर में फसे छत्तीसगढ़ के 4 मजदूरों के पास खाने का सामान व उसे खरीदने हेतु पैसा न होने के कारण लाकडाउन के समय उन्हें राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध करवाने और उन्हें अविलम्ब उनके घरो तक सुरक्षित पहुचवाने के सन्दर्भ में | 
महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश के बादलपुर गौतम बुद्ध नगर में फसे छत्तीसगढ़ के 4 मजदूर है जिनके पास आज के समय में खाने पीने व अन्य आवश्यक वस्तुए खरीदने के लिए न तो पैसे है और ना ही कोई विकल्प है | ये लोग आस पास के लोगो से किसी तरह कुछ मांगकर अपना गुजरा कर रहे है | ऐसी स्थिति में इन्हें कृपया खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यकता की वस्तुए उपलब्ध कराई जाय |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस गंभीर व मानवीय मांग को संज्ञान में लेते हुए जरूरतमंद परिवारों को अविलम्ब राशन व अन्य आवश्यकता की वस्तुए निःशुल्क अविलम्ब जिला प्रशासन द्वारा पहुचने की कृपा करे जिससे इस संकेत के समय में इन परिवारों के जीवन की रक्षा हो सके |  
संपर्क –
1.      सुरज - 7020565230


संलग्नक -
1.      पीड़ितो की सूची |  

प्रतिलिपि :
1.      जिलाधिकारी, गौतम बुद्ध नगर |
2.      जिला आपूर्ति अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर |
3.      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, गौतम बुद्ध नगर |

भवदीय

डा0 लेनिन रघुवंशी
Lenin Raghuvanshi
Founder and CEO
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Mobile no.+91-9935599333
Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr
 छत्तीसगढ़प्रवासीमजदूर
क्रमसं

कुलमजदूरसंख्या
पूरापताजंहाहैं
नामसम्पर्कव्यक्ति
एवंमोबाइलनम्बर
निवासीजंहासेआएहैं

4लोग
बादलपुरगौतमबुद्धनगर (उ. प्र)
सुरज
7020565230
बुंदेलीनवागढ़बेमेतराछत्तीसगढ़


बादलपुरगौतमबुद्धनगर (उ. प्र)
साधेलाल
7747909168
बुंदेलीनवागढ़बेमेतराछत्तीसगढ़


बादलपुरगौतमबुद्धनगर (उ. प्र)
मिथलेश
8882503318
बुंदेलीनवागढ़बेमेतराछत्तीसगढ़



No comments:

Post a Comment