Date: Sun, May 3, 2020 at 10:16 AM
Subject: अर्जेंट मामला: जौनपुर जिले के विकास खंड - रामपुर के भगवानपुर ग्राम के मुसहर ग्राम प्रधान महिला के सन्दर्भ में
To: <cmup@nic.in>
Cc: lenin <lenin@pvchr.asia>
सेवा में,
श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तरप्रदेश सरकार,
लखनऊ |
महोदय,
विदित हो कि हमारे कार्यालय को सूचना मिली कि नगीना पत्नी श्री पंधारी वनवासी को दिनांक 2 मई, 2020 को उसके नंबर पर 7388901675 इस 8369483016 नंबर से तक़रीबन 8 बजे सुबह फ़ोन आया की हम मडियाहूँ तहसील से पटेल बोल रहे है गौसाला बनवाने के सम्बन्ध में दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर आकर कर दो नही तो पुलिस लेकर आयेगे तुम्हे मारकर टांगकर ले जायेंगे|
महोदय, नगीना नगीना देवी पत्नी श्री पंधारी मुसहर निवासी ग्राम-भगवानपुर, विकास खंड – रामनगर ,जिला – जौनपुर की रहने वाली है| नगीना रवि पुत्र अज्ञात के भट्टे पर काम रही थी| पंचायत चुनाव वर्ष 2014-15 में सुरक्षित महिला सीट निर्धारित होने के कारण रवि ने पीड़िता के पति को बहला फुसलाकर उसे ग्राम प्रधान का उम्मीदवार घोषित कर दिया| जिस पर पीड़िता की जीत हुई |
पीड़िता के पद भार सम्भालने के उपरांत ग्राम पंचायत का पूरा कार्य रवि द्वारा किया और कराया जाने लगा| पीड़िता को बिना बताये सम्बन्धित रजिस्टर/ प्रपत्र पर उसका अगुठा लगवाया जाता था | जो भी ग्राम पंचायत में विकास कार्य करवाये गये| विद्यालय की चहारदीवारी मध्यान्ह भोजन, मनरेगा के अंतर्गत समस्त कार्य रवि ने करवाया | ग्राम पंचायत के मद में जो भी पैसा आता पीड़िता को बैंक ले जाकर सिर्फ उससे अंगूठा लगवाया पीड़िता ने जब इस सम्बन्ध में रवि से खर्च के विवरण के बारे में पूछती तो वह दोनों पति पत्नी को काट कर नदी में फेक देने की धमकी देता था| इसी भय से वह दुबारा कुछ भी पूछने की हिम्मत नही जुटा पाते| इस संबध में संस्था ने कई जगह शिकायत की थी|
महोदय, यही नहीं पीड़िता के पुत्र को नाबालिक लड़के के साथ बलात्कार के मामले में भी फसाया गया| अभी वह जेल में बंद है| अभी डर से पीड़िता परिवार सहित जिला संतरविदास नगर (भदोही) के डोमनपुर स्थित गया सिंह के ईट भट्टे पर मजदूरी कर रही है|
अतः महोदय, आपसे निवेदन है कि उक्त मामले में उच्च स्तरीय जाँच का आदेश करे जिससे पीड़िता को न्याय मिल सके और दोषियो के ख़िलाफ़ न्यायसंगत धारा के अंतर्गत कार्यवाही का आदेश करे|
भवदीय
लेनिन रघुवंशी
संयोजक
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
--
--
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Email: cfr.pvchr@gmail.com
Website: www.pvchr.asia
Blog: http://pvchr.blogspot.in/, https://testimony-india.blogspot.in/
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
--
No comments:
Post a Comment