From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Mon, Apr 13, 2020 at 4:08 PM
Subject: मुंबई केभिवंडी विट्ठलनगर में फसे उत्तर प्रदेश के टांडा के मजदूरों के पास खाने का सामानव उसे खरीदने हेतु पैसा न होने के कारण लाकडाउन के समय उन्हेंराशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध करवाने के सन्दर्भ में
To: <cm@maharashtra.gov.in>
Cc: <collector.thane@maharashtra.gov.in>, <sdothane@gmail.com>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
महाराष्ट्र सरकार,
मुंबई |
विषय : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी विट्ठलनगर में फसे उत्तर प्रदेश के टांडा के मजदूरों के पास खाने का सामान व उसे खरीदने हेतु पैसा न होने के कारण लाकडाउन के समय उन्हें राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध करवाने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी विट्ठलनगर में फसे उत्तर प्रदेश के टांडा के मजदूर फसे है जो मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे | दिनांक 23 मार्च 2020 से पूरे प्रदेश में चल रहे लाक डाउन के कारण यहाँ पर कुछ मजदूर ऐसे है जिनके पास आज के समय में खाने पीने व अन्य आवश्यक वस्तुए खरीदने के लिए न तो पैसे है और ना ही कोई विकल्प है | ऐसी स्थिति में इन्हें कृपया खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यकता की वस्तुए उपलब्ध कराई जाय |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस गंभीर व मानवीय मांग को संज्ञान में लेते हुए जरूरतमंद परिवारों को अविलम्ब राशन व अन्य आवश्यकता की वस्तुए निःशुल्क अविलम्ब जिला प्रशासन द्वारा पहुचने की कृपा करे जिससे इस संकेत के समय में इन परिवारों के जीवन की रक्षा हो सके |
संपर्क – सद्दाम – मो.8530052688
पीड़ितो का विवरण –
1. अबरार पुत्र इम्तियाज मोहम्मद
2. आसिफ पुत्र मोहम्मद यासीन
3. मोहम्मद शफीक पुत्र मोहम्मद यासीन
4. मोहम्मद पुत्र बिलाल
5. इरशाद पुत्र मुहर्रम
6. सद्दाम पुत्र मोहर्रम फिरोज पुत्र सरवर
प्रतिलिपि :
1. कलेक्टर, ठाणे |
2. उपजिलाधिकारी, ठाणे |
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
संयोजक
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
+919935599333
--
No comments:
Post a Comment