Date: Wed, Apr 15, 2020 at 12:41 PM
Subject: अति महत्वपूर्ण : पिटाई के बाद थाने में पीडिता सहित पूरे परिवार से थाने मेंकराया गया जबरिया समझौता पत्र हुआ वायरल
To: <cr.nhrc@nic.in>
Cc: <sgnhrc@nic.in>, <dg-nhrc@nic.in>, <registrar-nhrc@nic.in>, <jst.nhrc@nic.in>, <js-nhrc@nic.in>, <nhrcestt@nic.in>, <covdnhrc@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, ionhrc <ionhrc@nic.in>, jrlawnhrc <jrlawnhrc@hub.nic.in>, Section Officer SB-2 NHRC <so7.nhrc@nic.in>, <ar6.nhrc@nic.in>
अति महत्वपूर्ण
सेवा में, 15 अप्रैल, 2020
माननीय अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
महोदय,
आपका ध्यान दैनिक समाचार पात्र "राष्ट्रीय स्वरुप" के इस खबर "पिटाई के बाद थाने में पीडिता सहित पूरे परिवार से थाने में कराया गया जबरिया समझौता पत्र हुआ वायरल" की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ | अम्बेडकर नगर जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा शीला देवी नमक बृद्धा को पुलिस द्वारा रात में 8.30 बजे घर में घुसकर बुरी तरह से मारा पीटा गया और जब पुलिस घर में घुसी उस समय कोइ महिला पुलिस भी नहीं थी | इसके साथ ही पुलिस ने उस महिला के परिजनों को थाने में बुलाकर जबरन ही समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करा लिया और इस मामले में कुछ न बोलने की उन्हें धमकी भी दिया गया |
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस गंभीर अमानवीय मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ अविलम्ब कड़े कार्यवाही करते हुए पीडिता को उचित मुआवजा दिलाने के कृपा करे |
संलग्नक –
1. दैनिक समाचार पत्र "राष्ट्रीय स्वरुप" की खबर |
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
संयोजक
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
+91-9935599333
No comments:
Post a Comment