Date: Sat, Apr 18, 2020 at 3:52 PM
Subject: टायर की हवा न निकालो साहब..घर कैसे जायेगे" रोटी कीव्यवस्था में शहर में रिक्शा चलाने आया था बुजुर्ग
To: <cmup@nic.in>
Cc: <dmlkh@nic.in>, <dsokheri15@gmail.com>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, Shruti Nagvanshi <shruti@pvchr.asia>
सेवा में, 18 अप्रैल, 2020
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
महोदय,
आपका ध्यान दैनिक न्यूज पेपर की इस खबर "टायर की हवा न निकालो साहब..घर कैसे जायेगे" रोटी की व्यवस्था में शहर में रिक्शा चलाने आया था बुजुर्ग | छाउछ निवासी 65 वर्षीय रामसेवक के परिवार में कुल 6 लोग है और उसके भाई की तबियत बहुत ख़राब थी | उसके घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं था जिसके चलते वो अपना रिक्शा लेकर कमाने के लिए निकल पड़ा ताकि कुछ भोजन का जुगाड़ कर सके | लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा लॉक डाउन के समय मार्च के दौरान इस ब्रिद्ध के रिक्शे के पहियों से हवा निकल दी गयी | ब्रिद्ध लगातार हाथ जोड़कर मिन्नतें करता रहा लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त बृद्ध के परिवार को अविलम्ब राशन उपलब्ध कराते हुए उसके भाई का इलाज करवाया जाय | जिससे इस लॉक डाउन के समय इस बृद्ध को बाहर न निकलना पड़े और उसके परिवार को दो वक्त का राशन मिल सके |
संलग्नक –
1. अखबार की खबर की प्रति |
प्रतिलिपि :
1. जिलाधिकारी महोदय, लखीमपुर खीरी |
2. जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, लखीमपुर खीरी |
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
Lenin Raghuvanshi
Founder and CEO
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Mobile no.+91-9935599333
Email: lenin@pvchr.asia
Website: www.pvchr.asia
Blog: www.pvchr.blogspot.com
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
No comments:
Post a Comment