Date: Wed, Apr 22, 2020 at 2:19 PM
Subject: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के कांशीराम आवास, शिवपुर में रहने वाले परिवारोंको लाक डाउन के समय राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध करवाने के सन्दर्भ में
To: <cmup@nic.in>
Cc: <dmvar@nic.in>, <dsovns08@gmail.com>, <foodsupplyup@gmail.com>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>
सेवा में 22 अप्रैल, 2020
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के 37 कांशीराम आवास, शिवपुर में रहने वाले परिवारों को लाक डाउन के समय राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध करवाने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के कांशीराम आवास, शिवपुर में करीब 20-21 ऐसे गुजराती परिवार है जो कम्बल बेंच कर अपनी आजीविका चलाते थे | ईज इन परिवारों के पास केवल 2 टाईम का खाना बचा है और ये लोग केवल एक टाईम खाकर अपना गुजरा कर रहे है | इनके पास कोइ मोबाईल भी नहीं है | इनकी माली हालत को देखते हुए अमर उजाला के पत्रकार श्री अजय राय ने 2-3 परिवारों को खाने पिने की कुछ सामग्री उपलब्ध करवाई है जिनकी हालत बहुत ख़राब थी | परन्तु आज इन सभी परिवारों के पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है और न ही इनके पास अब पैसे ही बचे है | इसकी सुचना वहा की निवासी माया सुन्दर गुजराती ने दिया है |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस गंभीर व मानवीय मांग को संज्ञान में लेते हुए जरूरतमंद इन परिवारों को अविलम्ब राशन व अन्य आवश्यकता की वस्तुए निःशुल्क अविलम्ब जिला प्रशासन द्वारा पहुचने की कृपा करे जिससे इस संकट के समय में इन परिवारों के जीवन की रक्षा हो सके |
प्रतिलिपि :
1. जिलाधिकारी महोदय, वाराणसी |
2. जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी |
3. जिला आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी |
भवदीय
(लेनिन रघुवंशी)
सदस्य
जिला खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति, वाराणसी
+919935599333
Lenin Raghuvanshi
Founder and CEO
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Mobile no.+91-9935599333
Email: lenin@pvchr.asia
Website: www.pvchr.asia
Blog: www.pvchr.blogspot.comLike us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
No comments:
Post a Comment