Sunday 12 April 2020

समस्या श्मशानों से है. जहाँ बाहरी लोग लाश लेकर आते हैं | यह खतरनाक है. कोई संक्रमित व्यक्ति उघर से गुजरा तो घनी गलियों और आवादी वाले इन क्षेत्रों में विकराल महामारी फैल सकती है

From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Sun, Apr 12, 2020 at 4:43 PM
Subject: समस्या श्मशानों से है. जहाँ बाहरी लोग लाश लेकर आते हैं | यह खतरनाक है. कोई संक्रमित व्यक्ति उघर से गुजरा तो घनी गलियों और आवादी वाले इन क्षेत्रों में विकराल महामारी फैल सकती है
To: <cmup@nic.in>
Cc: <dmvar@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>


सेवा में,                                               12 अप्रैल, 2020

माननीय मुख्यमंत्री महोदय,

उत्तर प्रदेश सरकार,

लखनऊ |

महोदय,

त्रिलोचन जी वाराणसी के पक्के महाल में रहते है उन्होंने ये हमलोगों को whatsapp से भेजा था जिसमे प्रशासन से यह अपील की गयी है कि बनारस के पक्के महाल अभी करोना संक्रमण से सुरक्षित हैं | नागरिक सजग हैं और भरकस दूरी बनाकर व्यवहार कर रहे हैं. कस्बाई बसावट की वजह से अपने और आसपास के मोहल्ले के लोगों को पहचानते हैं | मंदिरों और अन्य सामाजिक गतिविधियों पर रोक की वजह से बाहरी लोगों की आवाजाही यहाँ लगभग बंद है |

समस्या श्मशानों से है. जहाँ बाहरी लोग लाश लेकर आते हैं | यह खतरनाक है. कोई संक्रमित व्यक्ति उघर से गुजरा तो घनी गलियों और आवादी वाले इन क्षेत्रों में विकराल महामारी फैल सकती है |

सब जानते हैं कि मास्क संपूर्ण सुरक्षा नहीं देता | शासन को इसपर गौर करना चाहिए. शवयात्रियों को इधर आने से रोकना, गलियों में घुसने से पहले सभी को सैनिटाइज़ करना, नाव से ही शवयात्रा की अनुमति देना, जैसे उपायों को तुरंत लागू करने की जरूरत है |

कृपया आपसे अनुरोध है कि कृपया इस जनता अपील को संज्ञान में लेते हुए इस पर कार्यवाही का निर्देश देने की कृप[अ करे |

प्रतिलिपि –

1.       जिलाधिकारी महोदय, वाराणसी |

 

भवदीय

 

डा0 लेनिन रघुवंशी

संयोजक

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

+91-9935599333



--
Lenin Raghuvanshi
Founder and CEO
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Mobile no.+91-9935599333
Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr

No comments:

Post a Comment