Date: Sun, Apr 12, 2020 at 3:32 PM
Subject: अति महत्वपूर्ण : टूटा ऐशडैम, बह गए दर्जन भर लोग, मिली सिर्फ 6 लाशें"
To: <cr.nhrc@nic.in>
Cc: <sgnhrc@nic.in>, <dg-nhrc@nic.in>, <registrar-nhrc@nic.in>, <jst.nhrc@nic.in>, <js-nhrc@nic.in>, <nhrcestt@nic.in>, <covdnhrc@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, ionhrc <ionhrc@nic.in>, jrlawnhrc <jrlawnhrc@hub.nic.in>, Section Officer SB-2 NHRC <so7.nhrc@nic.in>, <ar6.nhrc@nic.in>
अति महत्वपूर्ण
सेवा में, 12 अप्रैल, 2020
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
महोदय,
आपका ध्यान दैनिक समाचार पत्र "जनसन्देश टाईम्स" के इस खबर "टूटा ऐश डैम, बह गए दर्जन भर लोग, मिली सिर्फ 6 लाशें" उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से 20 किलोमीटर दूर रिलायंस पावर प्लांट का 10 अप्रैल को फूटने के कारण हर्र्हया गाँव के 8 में से 6 मजदूर मलबे में दबकर मर गए | इसके साथ ही दर्जनों व्यक्तियों के बह जाने की आशंका है |
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि अविलम्ब इस मामले की जांच करवाते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए मृतक और घायलों के परिवार को मुआवजा दिलाते हेतु सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित करने की कृपा करे |
संलग्नक :
1. दैनिक समाचार पत्र "जन सन्देश टाईम्स" की न्यूज |
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
सीईओ
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
+91-9935599333
--
No comments:
Post a Comment