Thursday, 23 April 2020

वाराणसी सहित पूरे पुर्वांचल के बुनकर समाज के लोगों के आगे भूखमरी कि स्तिथि पैदाहोने पर ही बुनकरों के रुके हुए पैसे दिलाने की अनुमति देने और आर्थिक मदद करने केसन्दर्भ में


From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Thu, Apr 23, 2020 at 2:04 PM
Subject: वाराणसी सहित पूरे पुर्वांचल के बुनकर समाज के लोगों के आगे भूखमरी कि स्तिथि पैदाहोने पर ही बुनकरों के रुके हुए पैसे दिलाने की अनुमति देने और आर्थिक मदद करने केसन्दर्भ में
To: <cmup@nic.in>
Cc: <csup@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>


सेवा में,                                         23 अप्रैल, 2020

माननीय मुख्यमंत्री महोदय,

उत्तर प्रदेश सरकार,

लखनऊ |

विषय : वाराणसी सहित पूरे पुर्वांचल के बुनकर समाज के लोगों के आगे भूखमरी कि स्तिथि पैदा होने पर ही बुनकरों के रुके हुए पैसे दिलाने की अनुमति देने और आर्थिक मदद करने के सन्दर्भ में |

महोदय,

निवेदन है कि मैं इदरीस अन्सारी अध्यक्ष बुनकर दस्तकार अधिकार मंच आपका ध्यान वाराणसी सहित पुर्वांचल के बुनकर समाज के लोगों के हालात से अवगत कराना चाहते हैं कि जब से देश में लाँक डाउन हुआ है तब से लगातार बुनकरों के हालात बिगड़ते जा रहे हैं और लाँक डाउन होने से पहले जो बुनकरों ने अपने तैयार साड़ी एवं ड्रेस मैटेरियल मार्केट में बेचा हैं और उसके एवज में जो चेक गद्दी दार द्वारा दिया गया है उस चेक की पेमेंट को रोक दिया गया है | इसलिए बुनकरों के हालत और भी गम्भीर हो गए हैं इस लिए पूरे पूर्वांचल के बुनकरों के हालत बहुत खराब हो गया है उसमें भी उन बुनकरों के जो मिडिल क्लास के हैं उनके हालत और भी खराब हैं |

अतः माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि एक ऐसा आदेश जारी करें कि ऐसे बुनकरों के रुके हुए पेमेंट बुनकरों को मिल जाए और जिस तरह से किसानों के लिए सरकार ने व्यवस्था की है उसी तरह से बुनकरों की व्यवस्था करें ताकि बुनकरों के हालत में भी कुछ सुधार हो सके नहीं तो अब मिडिल क्लास के बुनकर के घरों में भूख से मौत होने का अन्देशा बन गया है |

आपका

इदरीस अन्सारी

अध्यक्ष

बुनकर दस्तकार अधिकार मंच

+91 8318406259


No comments:

Post a Comment