Saturday, 25 April 2020

अर्जेंट: वाराणसी जिले के सारनाथ थाना में चोरी के मामले में पूछ- ताछ के लिए त्रिशूल को रखने के सन्दर्भ में

After two hours of intervention, Trishul was released from the police station.
From: PVCHR Communication <cfr.pvchr@gmail.com>
Date: Sat, Apr 25, 2020 at 5:29 PM
Subject: अर्जेंट: वाराणसी जिले के सारनाथ थाना में चोरी के मामले में पूछ- ताछ के लिए त्रिशूल को रखने के सन्दर्भ में
To: <dgp@up.nic.in>
Cc: lenin <lenin@pvchr.asia>


सेवा में,

   श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय,

   उत्तर प्रदेश पुलिस,

   लखनऊ|

महोदय,

आज मेरे कार्यालय में उर्मिला मुसहर अपने फ़ोन 7052364018 से यह सूचना दी कि उसकी पति त्रिशूल निवासी पचकोशी रेलवे लाईन पीपल पेड़ के नीचे थाना -सारनाथ वाराणसी को आज दिनांक 25 अप्रैल, 2020 को तक़रीबन 2 बजे जिसके घर में चोरी हुई थी वह सारनाथ थाना में ले गए| जिसके बाद से वह थाने में ही है| पीड़िता ने कई बार 112 नंबर पर लगाने की कोशिश कि लेकिन फ़ोन लगा नहीं|

महोदय, चोरी के मामले में सी० सी० टीवी फुटेज में दिखे व्यक्ति के पहचान के लिए गुरुवार से लगातार पुलिस उर्मिला के मायके पचकोशी में आकर त्रिशूल के बारे में पूछ- ताछ कर रही थी| आज सुबह पुलिस उर्मिला के पिता चनमन वनवासी को त्रिशूल को हाज़िर कराने के लिए ले गयी| सूचना मिलने पर आज सुबह उर्मिला अपने पति त्रिशूल के साथ रामपुर से पचकोशी आयी| काफ़ी दिनों से उर्मिला और त्रिशूल अजय मार्का भट्टा, रामपुर सिधौना में काम कर रहे है| लॉक डाउन के वजह से भट्टा बंद हो गया था, उसके बाद यह दोनों पचकोशी आ गए|  बुधवार (22 अप्रैल, 2020) को पुनः उपरोक्त भट्टे पर साइकिल द्वारा चले गए|

महोदय, इसके पहले भी 9 अगस्त, 2019 को उर्मिला के पति त्रिशूल को गुरु प्रसाद, राजू, महेंद्र, चुकालू गोड, लखेंद्र्र राजभर फर्जी मामले में फ़साने की धमकी दिए थे| जिसके बारे में भी संस्था के तरफ से लिखा पढ़ी हुयी थी|

अतः आपसे निवेदन है कि उक्त मामले में अविलम्भ कार्यवाही का आदेश करे जिससे पीड़ित त्रिशूल के साथ कोई अनहोनी न हो सके|

भवदीय

लेनिन रघुवंशी

संयोजक

मानवाधिकार जन निगरानी समिति

 



--

-- 


People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)

An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008

SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India

Email:  cfr.pvchr@gmail.com
Websitewww.pvchr.asia 
Bloghttp://pvchr.blogspot.in/https://testimony-india.blogspot.in/

Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr

 
This message contains information which may be confidential and privileged. Unless you are the addressee or authorised to receive for the addressee, you may not use, copy or disclose to anyone the message or any information contained in the message. If you have received the message in error, please advise the sender by reply e-mail to cfr.pvchr@gmail.comand delete the message. Thank you.


No comments:

Post a Comment