Date: Sat, Apr 25, 2020 at 5:29 PM
Subject: अर्जेंट: वाराणसी जिले के सारनाथ थाना में चोरी के मामले में पूछ- ताछ के लिए त्रिशूल को रखने के सन्दर्भ में
To: <dgp@up.nic.in>
Cc: lenin <lenin@pvchr.asia>
सेवा में,
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय,
उत्तर प्रदेश पुलिस,
लखनऊ|
महोदय,
आज मेरे कार्यालय में उर्मिला मुसहर अपने फ़ोन 7052364018 से यह सूचना दी कि उसकी पति त्रिशूल निवासी पचकोशी रेलवे लाईन पीपल पेड़ के नीचे थाना -सारनाथ वाराणसी को आज दिनांक 25 अप्रैल, 2020 को तक़रीबन 2 बजे जिसके घर में चोरी हुई थी वह सारनाथ थाना में ले गए| जिसके बाद से वह थाने में ही है| पीड़िता ने कई बार 112 नंबर पर लगाने की कोशिश कि लेकिन फ़ोन लगा नहीं|
महोदय, चोरी के मामले में सी० सी० टीवी फुटेज में दिखे व्यक्ति के पहचान के लिए गुरुवार से लगातार पुलिस उर्मिला के मायके पचकोशी में आकर त्रिशूल के बारे में पूछ- ताछ कर रही थी| आज सुबह पुलिस उर्मिला के पिता चनमन वनवासी को त्रिशूल को हाज़िर कराने के लिए ले गयी| सूचना मिलने पर आज सुबह उर्मिला अपने पति त्रिशूल के साथ रामपुर से पचकोशी आयी| काफ़ी दिनों से उर्मिला और त्रिशूल अजय मार्का भट्टा, रामपुर सिधौना में काम कर रहे है| लॉक डाउन के वजह से भट्टा बंद हो गया था, उसके बाद यह दोनों पचकोशी आ गए| बुधवार (22 अप्रैल, 2020) को पुनः उपरोक्त भट्टे पर साइकिल द्वारा चले गए|
महोदय, इसके पहले भी 9 अगस्त, 2019 को उर्मिला के पति त्रिशूल को गुरु प्रसाद, राजू, महेंद्र, चुकालू गोड, लखेंद्र्र राजभर फर्जी मामले में फ़साने की धमकी दिए थे| जिसके बारे में भी संस्था के तरफ से लिखा पढ़ी हुयी थी|
अतः आपसे निवेदन है कि उक्त मामले में अविलम्भ कार्यवाही का आदेश करे जिससे पीड़ित त्रिशूल के साथ कोई अनहोनी न हो सके|
भवदीय
लेनिन रघुवंशी
संयोजक
मानवाधिकार जन निगरानी समिति
--
--
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Email: cfr.pvchr@gmail.com
Website: www.pvchr.asia
Blog: http://pvchr.blogspot.in/, https://testimony-india.blogspot.in/
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
No comments:
Post a Comment