Date: Fri, Apr 17, 2020 at 2:34 PM
Subject: उत्तर प्रदेशके वाराणसी जिले के चौका घाट के पास ढेलवरिया के पास रहने वाले अति वंचित परिवारोंको लाक डाउन के समय राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध करवाने के सन्दर्भ में
To: <cmup@nic.in>
Cc: <dmvar@nic.in>, <dsovns08@gmail.com>, <foodsupplyup@gmail.com>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, Shruti Nagvanshi <shruti@pvchr.asia>
सेवा में 17 अप्रैल, 2020
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चौका घाट के पास ढेलवरिया के पास रहने वाले अति वंचित परिवारों को लाक डाउन के समय राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध करवाने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चौका घाट के पास ढेलवरिया के पास अति वंचित परिवार है जिनके पास राशन बिलकुल नहीं है | ये परिवार रोज दैनिक मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है | जिससे उन्हें रोज मजदूरी मिलने के पश्चात् ही वो अपने दैनिक जरूरतों के सामान को खरीद पाते है | परन्तु दिनांक 23 मार्च 2020 से पूरे प्रदेश में चल रहे लाक डाउन के कारण यहाँ पर कई ऐसे परिवार है जिनके पास आज के समय में खाने पीने व अन्य आवश्यक वस्तुए खरीदने के लिए न तो पैसे है और ना ही कोई विकल्प है | ऐसी स्थिति में ये परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच सकता है |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस गंभीर व मानवीय मांग को संज्ञान में लेते हुए जरूरतमंद परिवारों को अविलम्ब राशन व अन्य आवश्यकता की वस्तुए निःशुल्क अविलम्ब जिला प्रशासन द्वारा पहुचने की कृपा करे जिससे इस संकेत के समय में इन परिवारों के जीवन की रक्षा हो सके |
प्रतिलिपि :
1. जिलाधिकारी महोदय, वाराणसी |
2. जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी |
3. जिला आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी |
भवदीय
(लेनिन रघुवंशी)
सदस्य
जिला खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति, वाराणसी
Lenin Raghuvanshi
Founder and CEO
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Mobile no.+91-9935599333
Email: lenin@pvchr.asia
Website: www.pvchr.asia
Blog: www.pvchr.blogspot.com
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
No comments:
Post a Comment