Date: Mon, Apr 27, 2020 at 12:22 PM
Subject: अति महत्वपूर्ण : लॉक डाउन-2 : घर पहुचने के लिए मुम्बई से पैदल निकला मजदूर,रस्ते में कही नहीं मिला खाना, मौत
To: <cr.nhrc@nic.in>
Cc: <sgnhrc@nic.in>, <dg-nhrc@nic.in>, <registrar-nhrc@nic.in>, <jst.nhrc@nic.in>, <js-nhrc@nic.in>, <nhrcestt@nic.in>, <covdnhrc@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, ionhrc <ionhrc@nic.in>, jrlawnhrc <jrlawnhrc@hub.nic.in>, Section Officer SB-2 NHRC <so7.nhrc@nic.in>, <ar6.nhrc@nic.in>
अति महत्वपूर्ण
सेवा मे, 27 अप्रैल, 2020
माननीय अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
महोदय,
आपका ध्यान ऑन लाइन न्यूज पोर्टल "www.patrika.com" की इस खबर "लॉक डाउन-2 : घर पहुचने के लिए मुम्बई से पैदल निकला मजदूर, रस्ते में कही नहीं मिला खाना, मौत" की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ | लॉक डाउन 2 के कारण महाराष्ट्र के ठाणे से सधी जिले के लिए पैदल निकले मजदूर की मौत हो गई | मृतक मोती लाल साहू नवी मुम्बई में हाउस पेंटर का काम करता था, वह लॉक डाउन की वजह से वहां फास गया था | पैसा और खाना ख़त्म होने के बाद मोतीलाल 50 मजदूरों की टोली के साथ मुंबई से पैदल ही चल दिया | रास्ते में कही भी कुछ खाने पीने को न मिलाने के कारण मोतीलाल की मौत हो गई | उसके परिवार में उसकी पत्नी और 3 बेटियाँ है | घर में वो अकेले कमाने वाला व्यक्ति था |
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित के शव को अविलम्ब उसके परिजनों तक पहुचवाने की कृपा करे | साथ ही मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की कृपा करे | इसके साथ ही अन्य मजदूर जो अभी रस्ते में है उन्हें भी अविलम्ब उनके घर पहुचावाने की व्यवस्था करवाने की कृपा करे |
संलग्नक – न्यूज लिंक -
1. https://www.patrika.com/sidhi-news/worker-died-before-reaching-home-6039758/
2. न्यूज की प्रति |
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
Lenin Raghuvanshi
Founder and CEO
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Mobile no.+91-9935599333
Email: lenin@pvchr.asia
Website: www.pvchr.asia
Blog: www.pvchr.blogspot.com
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
No comments:
Post a Comment