Date: Thu, Apr 30, 2020 at 2:48 PM
Subject: झारखण्ड के जवाहर नवोदय विद्यालय वाजकुम,लातेहार, में कार्यरत नित्याशा सिंह को अपनी 5 वर्षीय पुत्री और उनकी बृद्ध माताजी की देखभाल हेतु उत्तर प्रदेश के वाराणसी जाने हेतु अनुमति प्रदान करने केसन्दर्भ में |
To: <181jharkhand@gmail.com>, <cs-jharkhand@nic.in>, <jharkhandjmm2019@gmail.com>
Cc: <splatehar@gmail.com>, <sp-latehar@jhpolice.gov.in>, <dc-lat@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>
सेवा में, 30 अप्रैल, 2020
माननीय मुख्य्म्नात्री महोदय,
झारखण्ड सरकार |
विषय : झारखण्ड के जवाहर नवोदय विद्यालय वाजकुम, लातेहार, में कार्यरत नित्याशा सिंह को अपनी 5 वर्षीय पुत्री और उनकी बृद्ध माता जी की देखभाल हेतु उत्तर प्रदेश के वाराणसी जाने हेतु अनुमति प्रदान करने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत करवाना चाहता हूँ कि प्रार्थी नित्याशा सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय वाजकुम, लातेहार, झारखण्ड में लैब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत है | प्रार्थी के पति भी जवाहर नवोदय विद्यालय, गोरखपुर में नियुक्त है | प्रार्थी की 5 वर्षीय पुत्री है जो वाराणसी में अपनी नानी के पास रह रही है और प्रार्थी की माँ कि तबियत बहुत ख़राब है | इसलिए प्रार्थी की 5 वर्षीय पुत्री और उनकी बृद्ध माता जी की देखभाल की अति आवश्यकता है | इसके साथ ही इस समय लॉक डाउन के समय विद्यालय में छुट्टिया भी हो गयी है |
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया प्रार्थी को झारखण्ड से वाराणसी अपनी पुत्री और बृद्ध माता के पास आने हेतु अनुमति प्रदान करने की कृपा करे | जिससे बच्ची और बृद्ध महिला की उचित देखभाल और स्वास्थ्य सुविधा सुचारू रूप से मिल सके |
संपर्क – नित्याशा सिंह - +918999119703
संलग्नक –
1. प्रार्थी का लिखित प्रार्थना पत्र |
2. आधार कार्ड की प्रति |
3. आई कार्ड की प्रति |
प्रतिलिपि –
1. जिलाधिकारी महोदय, लातेहार |
2. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लातेहार |
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
Lenin Raghuvanshi
Founder and CEO
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Mobile no.+91-9935599333
Email: lenin@pvchr.asia
Website: www.pvchr.asia
Blog: www.pvchr.blogspot.com
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
No comments:
Post a Comment