Saturday 11 April 2020

welfare state, Corona and peoples' action

Kudos and thanks a lot to Sonbhdra administration,. DM, CDO and especially DSO Mr. Rakesh Tiwari for immediate support for food grain, other essential commodities and water supply to most needy tribal and Muslim families.
Read Facebook post of
Shruti Nagvanshi
:
सोनभद्र के जिला प्रशासन द्वारा वंचित परिवारों को त्वरित खाद्यान्न और जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं, हमें लगता है #Covid19 बनाम इंसानियत के संघर्ष में हम सभी को इंसानियत के साथ खड़े होकर Covid19 को मात देना चाहिए ।
From wall of Shruti:
सोनभद्र जिले में चोपन थाना अंतर्गत मौरिया पहाड़ी पटवट निवासी अनाज के संकट से जूझ रहे 30 परिवारों के 80 लोगों लिए संस्था के निदेशक डा लेनिन द्वारा मुख्यमंत्री जी को ईमेल लिखकर पैरवी किया गया, जिसके बाद त्वरित रूप से जिला प्रशासन के संज्ञान में आने पर CDO साहब की उपस्थिति में DSO श्री राकेश तिवारी जी से प्रयास से सभी परिवारों को 5 kg आटा, 5kg चावल,1 दाल, 2 kg आलू , 1 प्याज, 1 kgनमक, 1आधा लीटर सरसों का तेल, हल्दी, नमक, साबुन का किट दिया गया । महामारी कोरोना बीमारी के विकराल रूप से अंजान इन ग्रामीणों को संस्था के साथी पिन्टू गुप्ता ने बताते हुए #लॉकडाउन #सामाजिकदुरी हाथघुलाई , साफ सफ़ाई और राशन वितरण के समय भी भीड़ न करके अपने नम्बर का इंतज़ार करने के बारे में बताया ।
विदित हो कि इनमें से 19 परिवार पक्के घर नही होने के कारण खुले आसमान के नीचे रहते हैं ।
#JMN #PVCHR #Covid19 #CM

Kudos and thanks a lot to Sonbhdra administration,. DM, CDO and especially DSO Mr. Rakesh Tiwari for immediate support...
Posted by Lenin Raghuvanshi on Friday, 10 April 2020

No comments:

Post a Comment