From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Mon, Apr 13, 2020 at 2:40 PM
Subject: अति महत्वपूर्ण : लखनऊ से पैदल ही बिहार जा रहे भट्ठा मजदूर की आजमगढ़ में मौत
To: <cr.nhrc@nic.in>
Cc: <sgnhrc@nic.in>, <dg-nhrc@nic.in>, <registrar-nhrc@nic.in>, <jst.nhrc@nic.in>, <js-nhrc@nic.in>, <nhrcestt@nic.in>, <covdnhrc@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, ionhrc <ionhrc@nic.in>, jrlawnhrc <jrlawnhrc@hub.nic.in>, Section Officer SB-2 NHRC <so7.nhrc@nic.in>, <ar6.nhrc@nic.in>
अति महत्वपूर्ण
सेवा में, 13 अप्रैल, 2020
माननीय अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
महोदय,
आपका ध्यान दिनांक 12 अप्रैल, 2020 के ऑनलाइन समाचार पोर्टल "/www.livehindustan.com" के इस खबर "लखनऊ से पैदल ही बिहार जा रहे भट्ठा मजदूर की आजमगढ़ में मौत" की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ | लखनऊ से पैदल ही बिहार जा रहे 25 वर्षीय भट्ठा मजदूर की रविवार की सुबह आजमगढ़ के लालगंज में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत के कारणों पर पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अविलम्ब इसकी जाच कराते हुए न्यायोचित कार्यवाही करने हेतु सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित करने की कृपा करे | साथ ही मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की कृपा करे |
संलग्नक :
1. ऑनलाइन समाचार पोर्टल "www.hindi.newsclick.in" का लिंक
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
सीईओ
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
+91-9935599333
लखनऊ से पैदल ही बिहार जा रहे भट्ठा मजदूर की आजमगढ़ में मौत
लालगंज (आजमगढ़) हिन्दुस्तान संवाद
- Last updated: Sun, 12 Apr 2020 03:34 PM
लखनऊ से पैदल ही बिहार जा रहे 25 वर्षीय भट्ठा मजदूर की रविवार की सुबह आजमगढ़ के लालगंज में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत के कारणों पर पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है।
बिहार के गया जनपद का 25 वर्षीय उपेन्द्र भट्टा मजदूर था। उसके माता-पिता लखनऊ में एक भट्टे पर मजदूरी करते हैं। वह माता पिता के साथ ही रहता था। लॉकडाउन होने पर वह घर के लिए निकल गया। वह पैदल बाराबंकी अम्बेडकर नगर के रास्ते आज़मगढ़ पहुंचा।
इसी बीच उसकी हिम्मत जवाब देने लगी। आजमगढ़ के लालगंज में रहने वाले रिश्तेदार ने आगे बढ़ने की बजाय उसे अपने पास बुला लिया। किसी तरह से वह लालगंज पहुंच गया। लालगंज में एक भट्ठे पर अपने रिश्तेदार के यहां रुक गया। दो दिन से वह बीमार चल रहा था। शनिवार की रात ढाई बजे उसकी हालत बिगड़ गई।
108 की एम्बुलेंस से उसे लालगंज सीएचसी पहुंचा गया। डॉक्टर ने रविवार की सुबह मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मंडलीय अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि शव को लेने के लिए उसके पिता लखनऊ से चल दिए हैं।
--
No comments:
Post a Comment