Date: Thu, Apr 16, 2020 at 2:24 PM
Subject: पत्रांक डिग्री विकास/5341-50/2019-20 दिनांक30/03/2020 के आदेशानुसार स्ववित्तपोषित महाविद्यालय में कार्यरतशिक्षक/शिक्षनेत्तमर कर्मचारियों के वेतन भुगतान करने की अवहेलना किये जाने केसन्दर्भ में
To: <info@dheup.com>, <reminder@dheup.com>, <psecit@nic.in>, <secretaryheup@gmail.com>, <vssamad.abdul@gmail.com>, <manojpcs1998@gmail.com>, <csup@nic.in>, <cmup@nic.in>
Cc: <dmvar@nic.in>, <commvar@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, Mohammad Arif <arif.vns24@gmail.com>
सेवा में, 16 अप्रैल, 2020
श्रीमान शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा)
शिक्षा डिग्री विकास अनुभाग,
उत्तर प्रदेश, प्रयागराज |
विषय : पत्रांक डिग्री विकास/5341-50/2019-20 दिनांक 30/03/2020 के आदेशानुसार स्ववित्तपोषित महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान करने की अवहेलना किये जाने के सन्दर्भ में |
महोदय,
विदित हो कि आपके उपरोक्त आदेश का भी कई महाविद्यालयों में अनुपालन नहीं किया जा रहा है | स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों को भी तत्काल फरवरी और मार्च माह का वेतन दिया जाए ऐसा शासनादेश आया हुआ है | लेकिन अभी तक कुछ नही हो पाया | वास्तव में कई स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में वेतन फरवरी – मार्च माह का बकाया है | कुछ महाविद्यालयों में तो लंबे अर्से से वेतन मिला ही नही | ये अति अल्प वेतनभोगी हैं और इनमे से कई को तो मजदूरों से भी कम वेतनमान मिलता है | कोरोना वायरस के इस संकट काल में बगैर वेतन इनका और इनके परिवार का जीवन भी प्रभावित हो रहा है | ये न तो मजदूरों की श्रेणी में है कि राजकीय पैकेज का लाभ प्राप्त करते है और न राजकीय/वित्तपोषित कर्मचारी ही है जिनका वेतन पर्याप्त है | अगर इनको फरवरी-मार्च माह का वेतन मिल जाये तो इस संकट के समय में मानवता की बड़ी सेवा होगी |
उपरोक्त मामले में विश्वविद्यालयों के कतिपय रजिस्ट्रार द्वारा भी कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया जबकि महाविद्यालय उनके निर्देश पर काम करते हैं | जबकि शासन का आदेश आया है कि फरवरी और मार्च के वेतन का भुगतान 7 अप्रैल तक कर दिया जाए और इसकी सुचना उच्च शिक्षा अधिकारी को दिया जाए | लेकिन स्ववित्तपोषित महाविद्द्यालयों ने अभी तक सरकारी निर्देशों का अनुपालन नही किया है और न ही इन अध्यापकों और कर्मचारियों को कोई आर्थिक सहायता ही प्राप्त हुई है |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस मामले पर विश्वविद्यालयवार निगरानी करते हुए आज्ञा पत्र की अवहेलना करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करते हुए सभी कर्मचारियों का माह फरवरी और मार्च का वेतन अविलम्ब निर्गत कराने की कृपा करे |
संलग्नक –
1. पत्रांक डिग्री विकास/5341-50/2019-20 दिनांक 30/03/2020 की प्रति
2. पत्रांक : क्षे0का0वा0 2897-99/2019-20, दिनांक 30/03/2020 की प्रति |
3. मुख्य सचिव कार्यालय, उ0प्र0 शासन के पत्र संख्या 232/पीएसएमएस/2020 दिनांक 30/03/2020 की प्रति
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
Lenin Raghuvanshi
Founder and CEO
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Mobile no.+91-9935599333
Email: lenin@pvchr.asia
Website: www.pvchr.asia
Blog: www.pvchr.blogspot.com
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
No comments:
Post a Comment