Wednesday 22 April 2020

वाराणसी सहित पूरे पुर्वांचल के बुनकर समाज के लोगों के आगे भूखमरी कि स्तिथिपैदा होने पर ही बुनकरों के लिए भी ताना बाना के दुकान को खोलने की अनुमति देने औरआर्थिक मदद करने के सन्दर्भ में


From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Wed, Apr 22, 2020 at 3:25 PM
Subject: वाराणसी सहित पूरे पुर्वांचल के बुनकर समाज के लोगों के आगे भूखमरी कि स्तिथिपैदा होने पर ही बुनकरों के लिए भी ताना बाना के दुकान को खोलने की अनुमति देने औरआर्थिक मदद करने के सन्दर्भ में
To: <narendramodi1234@gmail.com>
Cc: pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, <connect@mygov.nic.in>


सेवा में.                                         22 अप्रैल, 2020

माननीय प्रधानमंत्री महोदय,

भारत सरकार,

नई दिल्ली |

विषय : वाराणसी सहित पूरे पुर्वांचल के बुनकर समाज के लोगों के आगे भूखमरी कि स्तिथि पैदा होने पर ही बुनकरों के लिए भी ताना बाना के दुकान को खोलने की अनुमति देने और आर्थिक मदद करने के सन्दर्भ में |

महोदय,

आपसे यह निवेदन है कि लॉकडाऊन होने के वजह से वाराणसी सहित पूरे पुर्वांचल के बुनकर समाज के लोगों के आगे भूखमरी कि स्तिथि पैदा हो गई हैं पिछले महीनों से पावरलूम एवं हथकरघा दोनो बन्द पड़े हैं और रोज़ कमाने और खाने वाले लोगों तक अब खाने को नहीं रह गया है बुनकर समाज में तीन तरह के लोग हैं एक मज़दूर, दूसरे मलिक (पावरलुम या हथकरघा चलाने वाले और तीसरे व्यापारी हैं | इसमे जो मिडिल क्लास के लोग जो खुल कर के किसी से कुछ सहयोग नही ले पा रहे  ऐसे लोगों की स्थिति बहुत ही नाजुक  हैं | हम उत्तर प्रदेश सरकार एवं केन्द्र की सरकार से माँग करते हैं कि जीस तरह से किसान  के लिए सरकार ने जो सहुलियत देने का एलान किया है उसी तरह से कुछ  शर्तों के साथ और लॉकडाउन को देखते ही बुनकरों के लिए भी ताना बाना के दुकान को खोलने की अनुमति दे | ताकि लोग ताना बाना खरीद सके और अपने करोबार को चालू कर सके अगर ऐसा होता हैं तो बुनकर समाज के आगे जो संकट हैं उसमें कुछ हद तक कमी आएगी और साथ ही साथ सरकार से यह माँग करते हैं कि बुनकरों की तीन महीने कि बिजली का बिल माँफ करें ताकि लाँक डाउन के बाद उन लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े  या तो सरकार हर बुनकर को 5 हजार सहायता राशि दी जिससे कि मिडिल क्लास के लोगों की जिंदगी गुजर बसर हो सके उनमें आई परिस्थितियों का सामना कर सके |

 


भवदीय

इदरीश अंसारी

अध्यक्ष

बुनकर दस्तकार अधिकार मंच

+91 8318406259


No comments:

Post a Comment