Date: Mon, Apr 13, 2020 at 2:04 PM
Subject: उत्तर प्रदेश केजिला मऊ के बाँसफोर (डोम) समुदाय के परिवारों राशन कार्ड बनाने व लॉक डाउन के समयइन सभी परिवारों को खाद्य सामाग्री पहुँचाने के सन्दर्भ में
To: <cmup@nic.in>
Cc: <dmmau@nic.in>, <dso.mau1@gmail.com>, <foodsupplyup@gmail.com>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>
सेवा में, 13 अप्रैल, 2020
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
विषय- उत्तर प्रदेश के जिला मऊ के बाँसफोर (डोम) समुदाय के परिवारों राशन कार्ड बनाने व लॉक डाउन के समय इन सभी परिवारों को खाद्य सामाग्री पहुँचाने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत करवाना चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के वि0ख0 रतनपुरा की ग्राम पंचायत छिछोर में प्राथमिक विद्यालय के पास बसे बाँसफोर समुदाय के 15 परिवार व एक अल्पसंख्यक परिवार दोनों हाथ से विकलांग के पास राशन कार्ड नही है | लाकडाउन के इतने दिन बीत जाने के कारण उनके पास खाद्य सामाग्री नही बची है | ये सभी मजदूरी करके किसी तरह अपना गुजर बसर कर रहे थे और राशन कार्ड न होने से इनको सस्ते दर पर अनाज नहीं मिल पाने से ये महंगे दामो पर दुकानों से राशन खरीदकर अपने परिवार का गुजर बसर किसी प्रकार से कर रहे थे |
लेकिन इस समय सम्पूर्ण प्रदेश में लगे लॉक डाउन की वजह से इन मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रहा है और इस समय लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए ये सभी गरीब परिवार अपने अपने घरो में रहकर सरकार का सहयोग कर रहा है | ऐसी स्थिति में इन गरीब मजदूर परिवारों के लिए अब खाद्यान्न का संकट उत्पन्न हो गया है | कमाई न होने के कारण ये कुछ भी खरीद पाने में असमर्थ है | इसके साथ ही इन सभी के पास जॉब कार्ड भी नहीं है |
अतः आपसे अनुरोध है कि इन सभी परिवारों का अविलम्ब प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड बनवाने हेतु निर्देशित करने की कृपा करे | साथ ही इन सभी परिवारों को आधार कार्ड के आधार पर अविलम्ब राशन उपलब्ध कराने की कृपा करे |
संपर्क –
1. अरविन्द मूर्ति (संयोजक-मऊ नागरिक मंच), सह संयोजक- भारतीय सामुदायिक कार्यकर्ता परिसंघ,भारत(ICAN) - 9839835032,6386644061
परिवार का विवरण -
1-रजिताw/o हरिकेश,विकलांग
2-विद्यावतीw/oनगदू
3-आशाw/oपूजन
4-रीताw/oबाबूलाल
5-बसंतीw/oझिन्नू
6-सुनीताw/o दिनेश
7-ओमप्रकाशs/oचन्द्रमा
8-सुनीताw/oशिवशंकर
9-पिन्टूw/oगुड्डू
10-सुमनw/oमनोज
11-सिंधुw/oराजकुमार
12-हीराs/oउद्धव
13-गुंजाw/oगनेश
15-ममताw/oप्रभुनाथ
16-शब्बीरs/oरमजान, दोनों हाथ कटे है,विकलांग
17-रंजीता-8416846505
18-बसंती-9616305537
प्रतिलिपि –
1. जिलाधिकारी, मऊ |
2. जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, मऊ|
3. जिला आपूर्ति अधिकारी, मऊ |
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
संयोजक
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
+919935599333
No comments:
Post a Comment