Date: Sun, Mar 29, 2020 at 4:45 PM
Subject:
To: <ddosonbhadra@gmail.com>, <dmsonl@nic.in>
Cc: <spson-up@nic.in>, <shripadshiradkar@gmail.com>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>
सेवा में, 29 मार्च, 2020
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
सोनभद्र |
विषय : मुम्बई, महाराष्ट्र में सोनभद्र जिले के चोपन विकासखंड के सोनभद्र के रोहीनीयादामर गांव के सरजु धांगंर का लड़का और उसके साथ लगभग 100 मजदूर मुम्बई में फसे है उन लोगो को वापस उनके घर चोपन सोनभद्र पहुचवाने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत करवाना चाहता हूँ कि मुम्बई, महाराष्ट्र में सोनभद्र जिले के चोपन विकासखंड के जिले सोनभद्र के रोहीनीयादामर गांव के सरजु धांगंर का लड़का और उसके साथ लगभग 100 मजदूर मुम्बई में रहकर मजदूरी का काम कर रहे थे | लेकिन दिनांक 23 मार्च, 2020 से अचानक लॉक डाउन की घोषणा होने व सभी यातायात बंद होने के कारण ये सभी मजदूरो को मजदूरी मिलना बंद हो गयी और उनके वहां से निकलने के सभी रस्ते बंद हो गए | अभी तक जो जमा पूंजी थी उससे आवश्यकता के खाने पीने का गुजरा कर रहे थे | परन्तु अब उनके पैसे बिलकुल ख़त्म हो गए है | जिस कारण अब वो वहां पर भुखमरी के कगार पर पहुच गए है | यह सूचना ग्राम स्वराज समिति के महेशा नन्द द्वारा प्राप्त हुई है |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया आप इन सभी सदस्यों को सकुशल इनके घर नागपुर, महारष्ट्र पहुचवाने की कृपा करे ताकि इंक जीवन सुचारू रूप से चल सके |
संपर्क नंबर – 7459972348
प्रतिलिपि :
1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, सोनभद्र |
2. अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना |
भवदीय
(लेनिन रघुवंशी)
संयोजक
+919935599333
--
No comments:
Post a Comment