अति महत्वपूर्ण
सेवा में, 1 अप्रैल, 2020
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
महोदय,
आपका ध्यान दिनांक 31 मार्च, 2020 के ऑनलाइन समाचार पोर्टल “www. gorakhpurnewsline.com” के इस खबर “बीआरडी मेडिकल कालेज में युवक की मौत के बाद कोरोना जाँच के लिए नमूना लिया गया” की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ | गोरखपुर जिले में सांस लेने में दिक्कत के चलते बीआरडी मेडिकल कालेज के आईसीयू में भर्ती हुए बस्ती के एक युवक की सोमवार सुबह मौत हो गयी | मौत के बाद युवक के कोरोना संक्रमण की आशंका में जाँच के लिए उसका नमूना लिया गया | अभी तक जाँच की रिपोर्ट नहीं आई है | युवक के भर्ती होने के समय ही उसका जांच परीक्षण क्यों नहीं किया गया |
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि अविलम्ब मृतकों के परिवार को मुआवजा दिलाते हुए लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित करने की कृपा करे |
संलग्नक :
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
सीईओ
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
+91-9935599333
बीआरडी मेडिकल कालेज में युवक की मौत के बाद कोरोना जाँच के लिए नमूना लिया गया
March 31, 2020
295 Views
1 min read
बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर
गोरखपुर. सांस लेने में दिक्कत के चलते बीआरडी मेडिकल कालेज के आईसीयू में भर्ती हुए बस्ती के एक युवक की सोमवार सुबह मौत हो गयी. मौत के बाद युवक के कोरोना संक्रमण की आशंका में जाँच के लिए उसका नमूना लिया गया. अभी तक जाँच की रिपोर्ट नहीं आई है.
बस्ती का यह युवक सांस लेने में दिक्कत होने पर रविवार को बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के लिए आया था. उसे मेडिसिन विभाग के वार्ड 14 में भर्ती किया गया. तबियत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे रात में आईसीयू में शिफ्ट कर दिया. सोमवार की सुबह युवक की मौत हो गयी.मरीज की मौत के बाद चिकिसक सकते में आ गए. उन्होंने मरीज के परिजनों से युवक की यात्राओं के बारे में विस्तार से जानकरी ली. इसके बाद मृत युवक के लार का नमूना लेकर कोरोना जाँच के लिए मेडिकल कालेज में स्थित रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर भेजा गया.
No comments:
Post a Comment