Date: Fri, Mar 27, 2020 at 4:05 PM
Subject: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के ईंट भट्टोपर भट्टा मालिको द्वारा मजदूरों से इस लॉक डाउन के समय में भी ईंट पथवाने व सोसलडिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के सन्दर्भ में |
To: <cmup@nic.in>
Cc: <dmvar@nic.in>, <dsovns08@gmail.com>, <foodsupplyup@gmail.com>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, Shruti Nagvanshi <shruti@pvchr.asia>
सेवा में, 27 मार्च, 2020
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के ईंट भट्टो पर भट्टा मालिको द्वारा मजदूरों से इस लॉक डाउन के समय में भी ईंट पथवाने व सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के सन्दर्भ में |
आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि वाराणसी जिले के हरहुआ ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा पुआरी कला के असनु सिंह के ईंट भट्टे पप्पू मार्का में पुआरी खुर्द में मुसहर बस्ती के 13 परिवार के लोग ईट भट्टे पर ईट पाथने का काम कर रहे हैं | जबकि कोरोना वायरस जैसी महामारी फैलने पर तथा दिनांक 23 मार्च, 2020 से लॉकडाउन की स्थिति में परिवार के लोग आर्थिक तंगी के कारण काफी परेशान हैं |
जिस कारण से बस्ती के लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण अभी भी वह लोग भट्टे पर जाकर ईट पाथने के लिए मजबूर हैं | जबकि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री का सख्त आदेश है कि सभी लोग घर में रहे | लेकिन भट्ठा मालिक उनके आदेश का उल्लंघन करते हुए अभी भी ईट पथवाने का काम उन सभीमुसहर परिवारों से करवा रहे है | काम न करने पर पैसे न मिलने के कारण सभी मजदूर काम करने को बाध्य है | जिससे इन सभी मजदूर परिवारों को कोरोना संक्रमण की पूरी संभावना है | इन्हें जो पैसे मिल रहे है उन पैसो से ये खुछ खरीदने में भी असमर्थ है क्योकि राशन की दुकानों पर राशन या तो है नहीं या कीमतों का इजाफा इतना हो गया है कि इनके पहुच में नहीं है |
वाराणसी में इस भट्टे के साथ ही अन्य भट्टो पर भी यही स्थिति बनी हुई है | भट्टे मालिको द्वारा पैसे काटने के कारण सभी मजदूर मजदूरी करने को मजबूर है |
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अविलम्ब इन भट्टो के लिए कोई लिखित आदेश जारी करते हुए उन मजदूरों को भी लॉक डाउन के समय घर पर रहने व सोसल डिस्टेंस के पालन को कराते हुए उन्हें उनके घर पहुचाया जाय अकुर उन्हें उनकी आवश्यकता की वस्तुए व राशन अविलम्ब उपलब्ध कराया जाय | जिससे इस महामारी के रोकथाम में कही कोइ चुक न हो सके |
प्रतिलिपि :
1. जिलाधिकारी वाराणसी |
2. जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी |
3. जिला आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी |
भवदीया
श्रुति नागवंशी
मैनेजिंग ट्रस्टी
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
+919935599330
No comments:
Post a Comment