Date: Mon, Mar 30, 2020 at 1:46 PM
Subject: वाराणसी जिले के बुनकर बाहुल्य क्षेत्र बजरडीहा में अविलम्ब राशन उपलब्ध करानेके सन्दर्भ में |
To: <dmvar@up.nic.in>
Cc: Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>
30 मार्च 2020
सेवा में
जिलाधिकारी महोदय ,
वाराणसी |
विषय : वाराणसी जिले के बुनकर बाहुल्य क्षेत्र बजरडीहा में अविलम्ब राशन उपलब्ध कराने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहती हूँ कि वाराणसी जिले के बुनकर बाहुल्य क्षेत्र बजरडीहा में बहुत से ऐसे परिवार है जो भुखमरी के कगार पर पहुच गए है | ये परिवार रोज बिनकारी, दैनिक मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है | जिससे उन्हें रोज मजदूरी मिलने के पश्चात् ही वो अपने दैनिक जरूरतों के सामान को खरीद पाते है | परन्तु दिनांक 23 मार्च 2020 से पूरे प्रदेश में चल रहे लाक डाउन के कारण यहाँ पर महाफिज नगर, मुर्गिया टोला, अहमद नगर कई ऐसे परिवार है जिनके पास आज के समय में खाने पीने व अन्य आवश्यक वस्तुए खरीदने के लिए न तो पैसे है और ना ही कोई विकल्प है | ऐसी स्थिति में ये परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच सकता है | समुदाय के लोग SDM महोदय से अपनी स्थितीय बताते हुए PDS से राशन लेने हेतु पिछले 3-4 दिन पहले से ही गुहार लगा रहे है जब की अन्य दूसरा बुनकर क्षेत्र लल्लापुरा कश्मीरीगंज में लोगो को 2 दिन पहले ही राशन मिल गया था |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस गंभीर व मानवीय मांग को संज्ञान में लेते हुए जरूरतमंद परिवारों को अविलम्ब राशन व अन्य आवश्यकता की वस्तुए निःशुल्क अविलम्ब जिला प्रशासन द्वारा पहुचने की कृपा करे
भवदीय
श्रुति नागवंशी
मैनेजिंग ट्रष्टी
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
मो +9199354599330
SA 4/2A DAULATPUR,VARANASI-221002 (Uttar Pradesh) INDIA..
Phone: 0542-2586688 .
Mobile: +91 - 9935599330
Please Visit -
www.childhood-pvchr.blogspot.com
www.facebook.com/childrenvoice.india
www.pvchr.asia
www.pvchr.net
No comments:
Post a Comment