Date: Sun, Mar 29, 2020 at 1:39 PM
Subject: उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिले पिंडरा तहसील, ब्लाक चोलापुर, थानाचौबेपुर अंतर्गत ग्राम धौरहरा में दिहाड़ी मजदूरों व जरुरतमंदपरिवारों को लाक डाउन के समय उन्हें राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध करवाने केसन्दर्भ में |
To: <cmup@nic.in>
Cc: <dmvar@nic.in>, <dsovns08@gmail.com>, <foodsupplyup@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>
सेवा में 29 मार्च 2020
माननीय मुख्य मंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले पिंडरा तहसील, ब्लाक चोलापुर, थाना चौबेपुर अंतर्गत ग्राम धौरहरा में दिहाड़ी मजदूरों व जरुरतमंद परिवारों को लाक डाउन के समय उन्हें राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध करवाने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले पिंडरा तहसील, ब्लाक चोलापुर, थाना चौबेपुर अंतर्गत ग्राम धौरहरा में 14 ऐसे परिवार है जो रोज दैनिक मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है | जिससे उन्हें रोज मजदूरी मिलने के पश्चात् ही वो अपने दैनिक जरूरतों के सामान को खरीद पाते है | परन्तु दिनांक 23 मार्च 2020 से पूरे प्रदेश में चल रहे लाक डाउन के कारण यहाँ पर 19 ऐसे परिवार है जिनके पास आज के समय में खाने पीने व अन्य आवश्यक वस्तुए खरीदने के लिए न तो पैसे है और ना ही कोई विकल्प है | ऐसी स्थिति में ये परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच सकता है |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस गंभीर व मानवीय मांग को संज्ञान में लेते हुए जरूरतमंद परिवारों को अविलम्ब राशन व अन्य आवश्यकता की वस्तुए निःशुल्क अविलम्ब जिला प्रशासन द्वारा पहुचने की कृपा करे जिससे इस संकेत के समय में इन परिवारों के जीवन की रक्षा हो सके
संलग्नक :
1. 14 परिवारों की सूची
प्रतिलिपि :
1. जिलाधिकारी वाराणसी |
2. जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी |
3. जिला आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी |
भवदीय
(लेनिन रघुवंशी)
संयोजक
+919935599333
--
No comments:
Post a Comment