Date: Sat, Mar 28, 2020 at 5:18 PM
Subject: उत्तरप्रदेश के अंबेडकर नगर जिले अकबरपुर तहसीलअंतर्गत संजलपुर सन वर्षा में भीख मांग कर कर जीवन यापन करने वाले परिवार भुखमरी के कगारपर पहुच गए है लाकडाउन के समय उन्हें राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्धकरवाने के सन्दर्भ में |
To: <cmup@nic.in>
Cc: <dmamb@nic.in>, <dsoambedkarnagar9@gmail.com>, <foodsupplyup@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>
सेवा में 28 मार्च 2020
माननीय मुख्य मंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
विषय : उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले अकबरपुर तहसील अंतर्गत संजलपुर सन वर्षा में भीख मांग कर कर जीवन यापन करने वाले परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच गए है लाकडाउन के समय उन्हें राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध करवाने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले अकबरपुर तहसील अंतर्गत संजलपुर सन वर्षा में भीख मांग कर कर जीवन यापन करने वाले परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच गए है | दिनांक 23 मार्च 2020 से पूरे प्रदेश में चल रहे लाक डाउन के कारण यहाँ पर कुछ परिवार है जिनके पास आज के समय में खाने पीने व अन्य आवश्यक वस्तुए खरीदने के लिए न तो पैसे है और ना ही कोई विकल्प है | ऐसी स्थिति में ये परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच सकता है |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस गंभीर व मानवीय मांग को संज्ञान में लेते हुए जरूरतमंद परिवारों को अविलम्ब राशन व अन्य आवश्यकता की वस्तुए निःशुल्क अविलम्ब जिला प्रशासन द्वारा पहुचने की कृपा करे जिससे इस संकेत के समय में इन परिवारों के जीवन की रक्षा हो सके
संलग्नक :
1. परिवारों की सूची
प्रतिलिपि :
1. जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर |
2. जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, अम्बेकरनगर |
3. जिला आपूर्ति अधिकारी, अम्बेडकरनगर |
भवदीय
(लेनिन रघुवंशी)
संयोजक
+919935599333
--
No comments:
Post a Comment