Date: Fri, Apr 10, 2020 at 5:37 PM
Subject: चित्रकूट में रोटी की आस में सड़क पर निकल पड़े भूख से बेहाल बच्चे
To: <cr.nhrc@nic.in>
Cc: <sgnhrc@nic.in>, <dg-nhrc@nic.in>, <registrar-nhrc@nic.in>, <jst.nhrc@nic.in>, <js-nhrc@nic.in>, <nhrcestt@nic.in>, <covdnhrc@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, ionhrc <ionhrc@nic.in>, jrlawnhrc <jrlawnhrc@hub.nic.in>, Section Officer SB-2 NHRC <so7.nhrc@nic.in>, <ar6.nhrc@nic.in>
सेवा में, 10 अप्रैल, 2020
माननीय अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
महोदय,
आपका ध्यान इस खबर "चित्रकूट में रोटी की आस में सड़क पर निकल पड़े भूख से बेहाल बच्चे" की और आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि लॉक डाउन की स्थिति में काम-घंधा बंद होने और मजदूरी न मिलाने से चित्रकूट की गरीब बस्तियों का चूल्हा जलना बंद हो गया है | इन हालातो में यह सब भूख से बेहाल होकर सड़को पर निकल आये है |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अविलम्ब उन परिवारों और बच्चो को खाद्य सामग्री के साथ ही साथ अन्य आवश्यकता की वस्तुए पहुचवाने की कृपा करे |
संलग्नक –
1. अख़बार में छपी खबर की प्रति |
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
संयोजक
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
+91-9935599333
--
No comments:
Post a Comment