Date: Mon, Mar 30, 2020 at 4:02 PM
Subject: request
To: <cmup@nic.in>
Cc: lenin <lenin@pvchr.asia>
सेवा में
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ
महोदय,
विदित हो कि मानवाधिकार जन निगरानी समिति लॉक डाउन में सरकार का पूरा सहयोग कर रही है| लॉक डाउन के दौरान हम लोगो ने पूर्वांचल में जिस सरकारी अधिकारी/कर्मचारी से वंचित तबके के लिए भोजन व आवश्यक वस्तुओ के लिए मदद मागी वह मिला|
महोदय, अभी सरकारी अधिकारी/कर्मचारी के ऊपर कोरोना वायरस के बचाव और लॉक डाउन के दौरान अधिक जिम्मेदारी है| इस दौरान हम लोगो को यह जरुरत समय में आयी यदि एक वार्ड या टोला में सरकार 4-5 वालंटियर को जिम्मेदारी दे दिया जाय| जिससे वह अपने क्षेत्र को सेनीटाइज करने, राशन अथवा भोजन की उपलब्धता और साथ ही वेंडर्स द्वारा उचित मूल्य पर सब्जी और फल की बिक्री की देखरेख कर सके| यदि उस क्षेत्र में कोई आकस्मिक जरुरत हो तो उसकी सूचना वह अविलम्भ स्थानीय पुलिस को दे सके| इन वालंटियर का काम उस क्षेत्र के तहसील/ब्लाक स्तर के सरकारी अधिकारी द्वारा प्रतिदिन शाम को मूल्यांकन करायी जाय|
आपसे अनुरोध है कि उक्त सुझाव को ध्यान में रखकर अविलम्ब आदेश करे जिससे कोरोना को ख़तम किया जा सके|
भवदीय
लेनिन रघुवंशी
संयोजक
--
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Email: cfr.pvchr@gmail.com
Website: www.pvchr.asia
Blog: http://pvchr.blogspot.in/, https://testimony-india.blogspot.in/
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
--
No comments:
Post a Comment