Date: Thu, Apr 9, 2020 at 1:18 PM
Subject: उत्तर प्रदेश केअलीगढ जिले के थाना गांधी पार्क में दर्ज मुकदमा संख्या 0141/2020 के सन्दर्भ में| महोदय,
To: <cr.nhrc@nic.in>
सेवा में, 9 अप्रैल, 2020
माननीय अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले के थाना गांधी पार्क में दर्ज मुकदमा संख्या 0141/2020 के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपका ध्यान इस और आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि दिनांक 7 अप्रैल, 2020 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले के थाना गांधी पार्क के गाँव कमालपुर में दो समुदायों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई | जिसके बाद बहुसंख्यक समुदाय द्वारा लगातार मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक कमेन्ट के साथ ही साथ मुस्लिम विरोधी नारे लगाये जा रहे है | साथ ही आस पास के अन्य गांवों के बहुसंख्यक लोगो को भी गोलबंद करके इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे है | साथ हीगाँव के सभी मुस्लिमो को कोरोना वायरस फ़ैलाने वाले जेहादी के रूप में प्रचारित किया जा रहा है | जिससे आस पास के गांवों के बहुसंख्यक लोग मुस्लिम बस्ती के खिलाफ आक्रोशित हो रहे है |
अतः आपसे अनुरोध है कि इस संवेदित मामले को संज्ञान में लेकर इस घटना की उच्च स्तरीय जाँच करते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराते हुए निर्दोषों को न्याय दिलाने की कृपा करे | इस समय लॉक डाउन के समय जहाँ सभी लोग खाने पीने व जरुरत के सामानों के लिए मानसिक रूप से परेशान है वही दूसरी तरफ इस तरह का माहौल पुरे गाँव को मानसिक रूप से परेशान कर रहा है |
संलग्नक –
1. FIR की प्रति |
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
संयोजक
मानवाधिकार जाननिगरानी समिति
+919935599333
--
No comments:
Post a Comment