Thursday, 9 April 2020

उत्तर प्रदेश केअलीगढ जिले के थाना गांधी पार्क में दर्ज मुकदमा संख्या 0139/2020 के सन्दर्भ में


From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Thu, Apr 9, 2020 at 11:52 AM
Subject: उत्तर प्रदेश केअलीगढ जिले के थाना गांधी पार्क में दर्ज मुकदमा संख्या 0139/2020 के सन्दर्भ में
To: <cmup@nic.in>
Cc: pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>


सेवा में,                                  9 अप्रैल, 2020

माननीय मुख्यमंत्री महोदय,

उत्तर प्रदेश सरकार,

लखनऊ |

विषय : उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले के थाना गांधी पार्क में दर्ज मुकदमा संख्या 0139/2020 के सन्दर्भ में |

महोदय,

     आपका ध्यान इस और आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि दिनांक 7 अप्रैल, 2020 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले के थाना गांधी पार्क के गाँव कमालपुर में दो समुदायों के बीच राशन वितरण के समय मारपीट की घटना घटित हुई | जिसमे पुलिस द्वारा एक तरफ़ा मुकदमा लिख कर एक विशेष समुदाय के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है | जिसमे 52 लोग नामजद और 1 अज्ञात के नाम से मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमे सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो का नाम है | जबकि यदि मार पीट हुई है तो दोनों पक्षों का मुकदमा लिखा जाना चाहिए | इसके साथ ही मुक़दमे में यह भी लिखवाया गया है कि उसमे कुछ जमाती लोग भी थे जो थूकना शुरू किये और लाईसेंसी व अवैध असलहो से गोली भी चलाये |

पुलिस के इस एकतरफा कार्यवाही से गाँव के मुस्लिम समुदय के सभी पुरुष वहां से पलायन करने को मजबूर हो गए है | इस समय बस्ती में केवल महिलाये और बच्चे ही है और यह भी जानकारी मिली है कि वहां के आस पास के अन्य गांवों के दुसरे समुदाय के दबंग लोग मुस्लिम बस्ती को घेर लिए है | कोइ भी अनहोनी होने की आशंका लगातार बनी हुई है |

अतः आपसे अनुरोध है कि इस संवेदित मामले को संज्ञान में लेकर इस घटाना की उच्च स्तरीय जाँच करते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराते हुए निर्दोषों को न्याय दिलाने की कृपा करे |

संलग्नक –

1.      FIR की प्रति |

 

भवदीय

 

डा0 लेनिन रघुवंशी

संयोजक

मानवाधिकार जाननिगरानी समिति

+919935599333    

 


No comments:

Post a Comment