Date: Tue, Apr 7, 2020 at 11:05 AM
Subject: उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिले में मडुआडीह रेलवे स्टेशन के पास रानीपुर गाँव मेंछत्तीसगढ़ के 40 मजदूर फसे है | उन्हें उनके मूलनिवास छत्तीसगढ़ पहुचवाने के संदभ में
To: <dmvar@nic.in>
Cc: <sspvns-up@nic.in>, <shripadshiradkar@gmail.com>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, Shruti Nagvanshi <shruti@pvchr.asia>
सेवा में 7 अप्रैल, 2020
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
वाराणसी |
विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मडुआडीह रेलवे स्टेशन के पास रानीपुर गाँव में छत्तीसगढ़ के 40 मजदूर फसे है | उन्हें उनके मूल निवास छत्तीसगढ़ पहुचवाने के संदभ में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मडुआडीह रेलवे स्टेशन के पास रानीपुर गाँव में छत्तीसगढ़ के 40 मजदूर फसे है जो मजदूरी करके जीवन यापन करते थे | दिनांक 23 मार्च 2020 से पूरे प्रदेश में चल रहे लाक डाउन के कारण यहाँ पर 40 मजदूर ऐसे है जिनके पास आज के समय में खाने पीने व अन्य आवश्यक वस्तुए खरीदने के लिए न तो पैसे है और ना ही कोई विकल्प है | ऐसी स्थिति में इन्हें कृपया जल्द से जल्द इनके निवास छत्तीसगढ़ पहुचाने की व्यवस्था की जाय |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस मानवीय मांग को संज्ञान में लेते हुए जरूरतमंद परिवारों को अविलम्ब उनके घरो तक पहुचवाने की कृपा करे |
संपर्क – ओमप्रकाश – 9644961004
संलग्नक :
1. पीड़ित का विवरण |
प्रतिलिपि :
1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, वाराणसी |
2. अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना |
भवदीय
(लेनिन रघुवंशी)
संयोजक
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
+919935599333
--
No comments:
Post a Comment