Tuesday, 7 April 2020

ग्राम पंचायतों में इन्शुलेशन वार्ड बनाए जाने एवं प्रवासी श्रमिकों की जांच के संदर्भ में ।


From: Shruti Nagvanshi <shruti@pvchr.asia>
Date: Tue, Apr 7, 2020 at 3:33 PM
Subject: ग्राम पंचायतों में इन्शुलेशन वार्ड बनाए जाने एवं प्रवासी श्रमिकों की जांच के संदर्भ में ।
To: <cmup@up.nic.in>, <cmovns@up.nic.in>, <dmvar@nic.in>


सेवा में
माननीय मुख्यमंत्री महोदय, 

विषय - वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए पंचायत भवन एवं सरकारी विद्यालयों में इन्सुलेशन वार्ड बनाए जाने का सख्ती से पालन कराएं जाने के सन्दर्भ में ।

महोदय,
       
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए समस्त ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान को शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि, प्रवासी श्रमिकों को गांव पहुंचने के बाद पंचायत भवन या विद्यालय के कक्षा कक्ष को इंसुलेशन वार्ड बनाकर उनमें प्रवासी श्रमिकों को 14 दिन तक इंसुलेट किया जाए । 

विदित हो कि, ग्राम प्रधानों द्वारा इन्सुलेशन वार्ड नहीं बनाया जा रहा है, उन्हें डर है कि, ऐसा करने से ग्राम के मतदाता नाराज हो जाएंगे और आने वाले पंचायत चुनाव में उन्हें वोट नही देंगे। वंही वाराणसी जिले के ब्लाक पिण्डरा पंचायत दल्लीपुर की महिला ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि द्वारा स्वयं बिस्तर लगाकर इंसुलेशन वार्ड बनाया गया है । श्री दिनेश कुमार पटेल ग्राम प्रधान लखमीपुर ब्लाक बड़ागांव द्वारा गांव में आए प्रवासी श्रमिकों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सूचित कर डॉक्टर की टीम द्वारा कोरोना वायरस का स्क्रीनिंग कराया गया । जो कि, प्रेरणाजनक रहा है ।वंही ग्राम पंचायत कनियर ब्लाक बड़ागांव जिला वाराणसी में कुछ प्रवासी श्रमिक 
नोएडा से पहुंचे हैं जिनका स्क्रीनिंग ग्राम प्रधान से ग्रामीणों द्वारा कई बार कहने पर भी नही कराया जा रहा है । 

हरहुआ ब्लाक के प्रयागपुर ग्राम में भी ऐसा हुआ था सक्षम अधिकारियों से शिकायत के बाद उनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच हुआ । कई ग्रामों में इन्सुलेशन वार्ड नही बनाया गया है ।

अतः आप महोदय से विनम्र निवेदन है कि, उक्त मामले को संज्ञान में लेकर उचित दिशा निर्देश अथवा आवश्यक पहल किया जाए । 


श्रुति नागवंशी 
मानव अधिकार कार्यकर्ता 



--

People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Mobile no.+91-9935599330
Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr

No comments:

Post a Comment