Subject: वाराणसी के सिंधवाघाट 55 वर्षीय बुजुर्ग हदीसुननिशा की तबियत ज्यादाख़राब होने के कारण उसे डाक्टर को दिखाने हेतु अनुमति प्रदान करने के सन्दर्भ में
To: <dmvar@nic.in>
Cc: <sspvns-up@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>
सेवा में, 29 मार्च, 2020
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
वाराणसी |
विषय : वाराणसी के सिंधवाघाट 55 वर्षीय बुजुर्ग हदीसुननिशा की तबियत ज्यादा ख़राब होने के कारण उसे डाक्टर को दिखाने हेतु अनुमति प्रदान करने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि वाराणसी के सिंधवाघाट 55 वर्षीय बुजुर्ग हदीसुननिशा का बीमारी के कारण लगातार इलाज चल रहा था | इस समय उनकी तबियत बहुत ख़राब हो गयी है और उनकी दावा भी ख़त्म हो गयी है | उन्हें इलाज की अविलम्ब आवश्यकता है | लेकिन इस लॉक डाउन के समय जब उनके परिजन उन्हें लेकर डाक्टर के पास जा रहे थे तो उन्हें पुलिस द्वारा रोक कर घर वापस भेज दिया गया जिससे उनकी हालत अभी बहुत नाजुक बनी हुई है |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया उनको इलाज के लिए डाक्टर के पास जाने की अनुमति प्रदान करे ताकि उनको स्वस्थ्य लाभ मिल सके |
संलग्नक :
1. डा0 की पर्ची
प्रतिलिपि :
1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, वाराणसी |
भवदीय
(लेनिन रघुवंशी)
संयोजक
+919935599333
--
No comments:
Post a Comment