Friday, 10 April 2020

अति महत्वपूर्ण : हरियाणा में 6 बिहारी मजदूरो की पिटाई, कोरोना फ़ैलाने वाला बताते हुए भागजाने की धमकी


From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Fri, Apr 10, 2020 at 2:11 PM
Subject: अति महत्वपूर्ण : हरियाणा में 6 बिहारी मजदूरो की पिटाई, कोरोना फ़ैलाने वाला बताते हुए भागजाने की धमकी
To: <cr.nhrc@nic.in>
Cc: <sgnhrc@nic.in>, <dg-nhrc@nic.in>, <registrar-nhrc@nic.in>, <jst.nhrc@nic.in>, <js-nhrc@nic.in>, <nhrcestt@nic.in>, <covdnhrc@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, ionhrc <ionhrc@nic.in>, jrlawnhrc <jrlawnhrc@hub.nic.in>, Section Officer SB-2 NHRC <so7.nhrc@nic.in>, <ar6.nhrc@nic.in>


अति महत्वपूर्ण

सेवा में,                                  10 अप्रैल, 2020

माननीय अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

महोदय,

      आपका ध्यान दिनांक 9 अप्रैल के दैनिक समाचार पत्र "दैनिक भास्कर" के इस खबर "हरियाणा में 6 बिहारी मजदूरो की पिटाई, कोरोना फ़ैलाने वाला बताते हुए भाग जाने की धमकी" की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ | कोरोना महामारी के कारण किए गये देशव्यापी लॉक डाउन के चलते एक तरफ तो सरकार सभी लोगो से अपील कर रही है कि लोग इस समय लॉक डाउन का पालन करते हुए जहाँ है वही रुके रहे और सरकार के कार्य में सहयोग करे | ऐसे में इस तरह की घटना जहा मानवाधिकार का उल्लंघन करता है बल्कि कोरोना वायरस के फ़ैलाने में मदद भी करेगा |

     अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस गंभीर ,मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जाँच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराते हुए पीडितो को उचित मुआवजा और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराने की कृपा करे |

 

 

संलग्नक :

1.  दैनिक समाचार पत्र "दैनिक भास्कर" के खबर की प्रति |

 

 

 

भवदीय

 

डा0 लेनिन रघुवंशी

सीईओ

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

+91-9935599333


No comments:

Post a Comment