Date: Fri, Apr 10, 2020 at 2:16 PM
Subject: उत्तर प्रदेश केवाराणसी जिले के बडागांव ब्लाक के ग्राम बसनी के विभिन्न बस्तियों में रहने वालेगरीब मजदूरों के राशन कार्ड बनवाने के सन्दर्भ में
To: <cmup@nic.in>
Cc: <dmvar@nic.in>, <dsovns08@gmail.com>, <foodsupplyup@gmail.com>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>
सेवा में, 10 अप्रैल, 2020
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के बडागांव ब्लाक के ग्राम बसनी के विभिन्न बस्तियों में रहने वाले गरीब मजदूरों के राशन कार्ड बनवाने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत करवाना चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के बडागांव ब्लाक के ग्राम बसनी के विभिन्न बस्तियों में रहने वाले बहुत से गरीब मजदूर है जिनका राशन कार्ड आज तक नहीं बना है जिससे इन्हें सरकार द्वारा दिए जा रहे खाद्यान्न नहीं मिल पाता है | ये सभी मजदूरी करके किसी तरह अपना गुजर बसर कर रहे थे और राशन कार्ड न होने से इनको सस्ते डर पर अनाज नहीं मिल पाने से ये महंगे दामो पर दुकानों से राशन खरीदकर अपने परिवार का गुजर बसर किसी प्रकार से कर रहे थे |
लेकिन इस समय सम्पूर्ण प्रदेश में लगे लॉक डाउन की वजह से इन मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रहा है और इस समय लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए ये सभी गरीब परिवार अपने अपने घरो में रहकर सरकार का सहयोग कर रहा है | ऐसी स्थिति में इन गरीब मजदूर परिवारों के लिए अब खाद्यान्न का संकट उत्पन्न हो गया है | कमाई न होने के कारण ये कुछ भी खरेद पाने में असमर्थ है |
अतः आपसे अनुरोध है कि इन सभी परिवारों का अविलम्ब राशन कार्ड बनवाने हेतु निर्देशित करने की कृपा करे | साथ ही इन सभी परिवारों को आधार कार्ड के आधार पर अविलम्ब राशन उपलब्ध कराने की कृपा करे |
संलग्नक –
1. सभी लाभार्थी परिवारों की सूची |
प्रतिलिपि –
1. जिलाधिकारी, वाराणसी |
2. जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी |
3. जिला आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी |
भवदीय
(लेनिन रघुवंशी)
सदस्य
जिला खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति, वाराणसी
+919935599333
--
No comments:
Post a Comment