Date: Mon, Apr 6, 2020 at 2:37 PM
Subject: अति महत्वपूर्ण : लॉकडाउन में पुलिस पिटाई के बाद दलित युवक द्वारा आत्महत्याकरने की उच्च स्तरीय जांच हो
To: <cr.nhrc@nic.in>
Cc: <sgnhrc@nic.in>, <dg-nhrc@nic.in>, <registrar-nhrc@nic.in>, <jst.nhrc@nic.in>, <js-nhrc@nic.in>, <nhrcestt@nic.in>, <covdnhrc@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, ionhrc <ionhrc@nic.in>, jrlawnhrc <jrlawnhrc@hub.nic.in>, Section Officer SB-2 NHRC <so7.nhrc@nic.in>, <ar6.nhrc@nic.in>
अति महत्वपूर्ण
सेवा में, 6 अप्रैल, 2020
माननीय अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
महोदय,
आपका ध्यान दिनांक 31 मार्च, 2020 के ऑनलाइन समाचार पोर्टल "www.livehindustan.com" के इस खबर "लॉकडाउन में पुलिस पिटाई के बाद दलित युवक द्वारा आत्महत्या करने की उच्च स्तरीय जांच हो" की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ |
लखीमपुर खीरी जिले में गुड़गांव से लौटे एक युवक ने पुलिस की पिटाई के बाद आत्महत्या कर ली | इस समय लॉकडाउन के नाम पर कुछ स्थानों पर पुलिस बिलकुल निरंकुश हो गयी है | इसी कड़ी में मैगलगंज थानाक्षेत्र का रोशन लाल लॉकडाउन में कारोबार बंद होने से गुड़गांव से अपने घर 29 मार्च को लौट आया था | वह प्रशासन द्वारा बनाए आश्रय स्थल में स्वेच्छा से रहने चला गया था लेकिन पुलिस की पिटाई के बाद उसने आत्महत्या कर ली |
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अविलम्ब इस मामले की उच्च स्तरीय स्वतंत्र एजेंसी से जांच जांच कराते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने हेतु सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित करने की कृपा करे और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा उपलब्ध करवाने की कृपा करे | जिससे पीडित को न्याय मिल सके |
संलग्नक :
1. ऑनलाइन समाचार पोर्टल "www.livehindustan.com" का लिंक
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
सीईओ
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
+91-9935599333
लॉकडाउन में पुलिस पिटाई के बाद दलित युवक द्वारा आत्महत्या करने की उच्च स्तरीय जांच हो : माले
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयभारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने लखीमपुर खीरी जिले में गुड़गांव से लौटे एक युवक की पुलिस की पिटाई के बाद आत्महत्या कर लेने की घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषी पुलिस कर्मी को कठोर सजा देने की मांग की है। पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि लॉकडाउन के नाम पर पुलिस निरंकुशता अस्वीकार्य है। उन्होंने बताया कि मैगलगंज थानाक्षेत्र का रोशन लाल लॉकडाउन में कारोबार बंद होने से गुड़गांव से अपने घर 29 मार्च को लौट आया था। वह प्रशासन द्वारा बनाए आश्रय स्थल में स्वेच्छा से रहने चला गया था। पुलिस की पिटाई के बाद उसने आत्महत्या कर ली। माले राज्य सचिव ने कहा कि युवक की पिटाई करने वाले पुलिस कर्मी को अविलंब गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और एससी आयोग से भी घटना का स्वतः संज्ञान लेकर मृतक को त्वरित न्याय दिलाने की अपील की है।
--
No comments:
Post a Comment