Date: Wed, Apr 8, 2020 at 1:15 PM
Subject: वाराणसी केचोलापुर क्षेत्र के मुनारी गाँव में सरकारी अनाज की घटतौली होने के सन्दर्भ में
To: <dmvar@nic.in>
Cc: pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>
सेवा में, 8 अप्रैल, 2020
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
वाराणसी |
विषय : वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र के मुनारी गाँव में सरकारी अनाज की घटतौली होने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत करवाना चाहता हूँ कि वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र के मुनारी गाँव में प्रभारी सविता पाण्डेय है जो मुनारी स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर सरकारी कांटे का प्रयोग न करके अपना निजी कांटा लगाई है और 50 कुन्तल की बोरी की घटतौली करके बचे राशन को उचे दामो पर अन्यत्र बेचा जा रहा है |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेकर इसपर छापेमारी कराकर जांच कराते हुए न्यायोचित कार्यवाही करने की कृपा करे |
भवदीय
(लेनिन रघुवंशी)
सदस्य
जिला खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति, वाराणसी
+919935599333
--
No comments:
Post a Comment