Date: Sun, Apr 5, 2020 at 12:58 PM
Subject: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले ग्राम भोहार (नई बाजार) पिंक हॉस्पिटल के पास, आजमगढ़ रोड पर रहने वाले वकील शेख पुत्रअब्दुल मलिक दो दिन से भूखे होने के कारण को लाक डाउन के समय उन्हें राशन व अन्यजरुरी चीजे उपलब्ध करवाने के सन्दर्भ में
To: <cmup@nic.in>
Cc: <dmvar@nic.in>, <dsovns08@gmail.com>, <foodsupplyup@gmail.com>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>
सेवा में 5 अप्रैल, 2020
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले ग्राम भोहार (नई बाजार) पिंक हॉस्पिटल के पास, आजमगढ़ रोड पर रहने वाले वकील शेख पुत्र अब्दुल मलिक दो दिन से भूखे होने के कारण को लाक डाउन के समय उन्हें राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध करवाने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले ग्राम भोहार (नई बाजार) पिंक हॉस्पिटल के पास, आजमगढ़ रोड पर रहने वाले वकील शेख पुत्र अब्दुल मलिक दो दिन से भूखे होने के कारण आज भुखमरी के कगार पर पहुच गए है | रोज दैनिक मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है | जिससे उन्हें रोज मजदूरी मिलने के पश्चात् ही वो अपने दैनिक जरूरतों के सामान को खरीद पाते है | परन्तु दिनांक 23 मार्च 2020 से पूरे प्रदेश में चल रहे लाक डाउन के कारण यहाँ पर कई ऐसे परिवार है जिनके पास आज के समय में खाने पीने व अन्य आवश्यक वस्तुए खरीदने के लिए न तो पैसे है और ना ही कोई विकल्प है | ऐसी स्थिति में ये परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच सकता है | पिछले दो दिनों से इनके घर पर अनाज का एक दाना नहीं है जिससे ये पिछले 2 दिनों से भूखे है |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस गंभीर व मानवीय मांग को संज्ञान में लेते हुए जरूरतमंद परिवारों को अविलम्ब राशन व अन्य आवश्यकता की वस्तुए निःशुल्क अविलम्ब जिला प्रशासन द्वारा पहुचने की कृपा करे जिससे इस संकेत के समय में इन परिवारों के जीवन की रक्षा हो सके |
संपर्क –
मोबाइल नबर – 9169089293 वकील शेख
प्रतिलिपि :
1. जिलाधिकारी, वाराणसी |
2. जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी |
2. जिला आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी |
भवदीय
(लेनिन रघुवंशी)
सदस्य
जिला खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति, वाराणसी
+919935599333
--
No comments:
Post a Comment