Date: Sun, Apr 5, 2020 at 12:43 PM
Subject: अति महत्वपूर्ण : राजस्थान के भरतपुर में मुस्लिम होने की वजह से एक गर्भवती महिला को डॉक्टर ने एडमिटकरने से इंकार कर दिया
To: <cr.nhrc@nic.in>
Cc: <sgnhrc@nic.in>, <dg-nhrc@nic.in>, <registrar-nhrc@nic.in>, <jst.nhrc@nic.in>, <js-nhrc@nic.in>, <nhrcestt@nic.in>, <covdnhrc@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, ionhrc <ionhrc@nic.in>, jrlawnhrc <jrlawnhrc@hub.nic.in>, Section Officer SB-2 NHRC <so7.nhrc@nic.in>, <ar6.nhrc@nic.in>
अति महत्वपूर्ण
सेवा में, 5 अप्रैल, 2020
माननीय अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
महोदय,
आपका ध्यान दिनांक 4 अप्रैल, 2020 के अजित अंजुम के ऑनलाइन पोस्ट "https://www.youtube.com/watch?reload=9&v=z3eaq46TzwY&feature=youtu.be"के इस खबर "मुस्लिम होने की वजह से एक गर्भवती महिला को डॉक्टर ने एडमिट करने से इंकार कर दिया" की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ | राजस्थान के भरतपुर में मुस्लिम होने की वजह से एक गर्भवती महिला को डॉक्टर ने एडमिट करने से इंकार कर दिया | महिला ने अस्पताल के कॉरिडोर में बच्चे को जन्म दिया | वहीं बच्चे की मौत भी हो गई |
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच करवाते हुए दोषियों के खिलाफ अविलम्ब न्यायोचित कार्यवाही करने हेतु सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित करने की कृपा करे | साथ ही मृतक बच्चे के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की कृपा करे |
संलग्नक :
1. ऑनलाइन विडियो लिंक
https://www.youtube.com/watch?reload=9&v=z3eaq46TzwY&feature=youtu.be
Ajit Anjum
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
सीईओ
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
+91-9935599333
--
No comments:
Post a Comment