Date: Fri, Apr 10, 2020 at 12:25 PM
Subject: वाराणसी : महामारी दरकिनार, बिछा रहे खड़ंजा, लॉक डाउन को नजरअंदाज कर खरावन गांव में चल रहा निर्माण कार्य
To: <cmup@nic.in>
Cc: <dmvar@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>
सेवा में, 10 अप्रैल, 2020
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
महोदय,
आपका ध्यान ऑनलाइन न्यूज पोर्टल "www.jansandeshtimes.page" के इस खबर "महामारी दरकिनार, बिछा रहे खड़ंजा, लॉक डाउन को नजरअंदाज कर खरावन गांव में चल रहा निर्माण कार्य" की और आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि वाराणसी जिले के बाबतपुर क्षेत्र कोविड-19 के संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिए जहां शासन-प्रशासन ने लॉक डाउन घोषित कर रखा है वहीं खरावन गांव में इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं | इस गांव में खड़ंजा बिछाने का काम चल रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में हैरत और आक्रोश है। गांव के लोग इस कार्य को लेकर भयभीत हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर चल रहे इस कार्य के दौरान किन्हीं कारणों से यदि कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ तो उसका दायित्व कौन लेगा। वहीं, प्रशासन की ओर से जनपद के विभिन्न इलाकों में निगरानी के लिए की गयी व्यवस्था में खरावन गांव के इस कार्य के बेखबर अफसरों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अविलम्ब कार्य रुकवाते हुए सभी मजदूरों व उस कम में लगे सभी व्यक्तियों की जांच कराई जाय व दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे और गंभीर परिस्थिति को देखते हुए लॉक डाउन का पूर्णरूप से पालन कराना सुनिश्चित करने की कृपा करे |
प्रतिलिपि –
1. जिलाधिकारी महोदय, वाराणसी |
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
संयोजक
मानवाधिकार जननिगरनी समिति
+919935599333
महामारी दरकिनार, बिछा रहे खड़ंजा, लॉक डाउन को नजरअंदाज कर खरावन गांव में चल रहा निर्माण कार्य
April 9, 2020 • अरविंद कुमार मिश्रा • वाराणसी-चंदौली
ग्राम प्रधान की देखरेख में जारी कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग रखा ताक पर
नया कार्य नहीं बल्कि करायी जा रही है रिपेयरिंग : प्रधान ने दी सफाई
कोरोना के संक्रमण की आशंका को लेकर ग्रामीणों में बढ़ रही नाराजगी
कार्य रोकने के निर्देश संग प्रधान-सचिव से करेंगे जवाब-तलब : डीपीआरओ
--
No comments:
Post a Comment