Friday 10 April 2020

वाराणसी : महामारी दरकिनार, बिछा रहे खड़ंजा, लॉक डाउन को नजरअंदाज कर खरावन गांव में चल रहा निर्माण कार्य

From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Fri, Apr 10, 2020 at 12:25 PM
Subject: वाराणसी : महामारी दरकिनार, बिछा रहे खड़ंजा, लॉक डाउन को नजरअंदाज कर खरावन गांव में चल रहा निर्माण कार्य
To: <cmup@nic.in>
Cc: <dmvar@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>


सेवा में,                                  10 अप्रैल, 2020

माननीय मुख्यमंत्री महोदय,

उत्तर प्रदेश सरकार,

लखनऊ |

महोदय,

     आपका ध्यान ऑनलाइन न्यूज पोर्टल "www.jansandeshtimes.page"  के इस खबर "महामारी दरकिनार, बिछा रहे खड़ंजा, लॉक डाउन को नजरअंदाज कर खरावन गांव में चल रहा निर्माण कार्य" की और आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि वाराणसी जिले के बाबतपुर क्षेत्र कोविड-19 के संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिए जहां शासन-प्रशासन ने लॉक डाउन घोषित कर रखा है वहीं खरावन गांव में इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं | इस गांव में खड़ंजा बिछाने का काम चल रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में हैरत और आक्रोश है। गांव के लोग इस कार्य को लेकर भयभीत हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर चल रहे इस कार्य के दौरान किन्हीं कारणों से यदि कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ तो उसका दायित्व कौन लेगा। वहीं, प्रशासन की ओर से जनपद के विभिन्न इलाकों में निगरानी के लिए की गयी व्यवस्था में खरावन गांव के इस कार्य के बेखबर अफसरों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं |

     अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अविलम्ब कार्य रुकवाते हुए सभी मजदूरों व उस कम में लगे सभी व्यक्तियों की जांच कराई जाय व दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे और गंभीर परिस्थिति को देखते हुए लॉक डाउन का पूर्णरूप से पालन कराना सुनिश्चित करने की कृपा करे  |

न्यूज लिंक - https://jansandeshtimes.page/article/mahaamaaree-darakinaar-bichha-rahe-khadanja-lok-daun-ko-najarandaaj-kar-kharaavan-gaanv-mein-chal-ra/aXTNM1.html

प्रतिलिपि –

1.       जिलाधिकारी महोदय, वाराणसी |

 

भवदीय

 

डा0 लेनिन रघुवंशी

संयोजक

मानवाधिकार जननिगरनी समिति

+919935599333

 


महामारी दरकिनार, बिछा रहे खड़ंजा, लॉक डाउन को नजरअंदाज कर खरावन गांव में चल रहा निर्माण कार्य

April 9, 2020 • अरविंद कुमार मिश्रा वाराणसी-चंदौली

 

ग्राम प्रधान की देखरेख में जारी कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग रखा ताक पर

नया कार्य नहीं बल्कि करायी जा रही है रिपेयरिंग : प्रधान ने दी सफाई

कोरोना के संक्रमण की आशंका को लेकर ग्रामीणों में बढ़ रही नाराजगी

कार्य रोकने के निर्देश संग प्रधान-सचिव से करेंगे जवाब-तलब : डीपीआरओ


जनसंदेश न्यूज

बाबतपुर। कोविड-19 के संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिए जहां शासन-प्रशासन ने लॉक डाउन घोषित कर रखा है वहीं खरावन गांव में इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। इस गांव में खड़ंजा बिछाने का काम चल रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में हैरत और आक्रोश है। गांव के लोग इस कार्य को लेकर भयभीत हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर चल रहे इस कार्य के दौरान किन्हीं कारणों से यदि कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ तो उसका दायित्व कौन लेगा। वहीं, प्रशासन की ओर से जनपद के विभिन्न इलाकों में निगरानी के लिए की गयी व्यवस्था में खरावन गांव के इस कार्य के बेखबर अफसरों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।


ग्रामसभा खरावन में इन दिनों तेजी से खड़ंजा बिछाया जा रहा है। इस कार्य में लगाये गये मजदूर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही इस ओर ग्राम प्रधान ने भी ध्यान देने की कोई जरूरत समझी है। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है इस वक्त जहां पूरी दुनिया वैश्विक महामारी की त्रासदी झेल रही है वहीं, बड़ागांव विकास खंड के खरावन गांव में ऐसी कौन-सी आपात स्थित आ गयी कि वहां खड़ंजा बिछाने का कार्य कराया जा रह है।

इस कार्य में लगभग आधा दर्जन मजदूरों को लगाया गया है। जबकि गांव में लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में कैद हैं। ग्राम प्रधान गीता देवी की ओर से बिछवाए जा रहे खड़ंजे को लेकर गांव के तमाम लोगों को भारी रोष है। उनका कहना है कि यदि दुर्भाग्य से कोरोना वायरस का संक्रमण खरावन गांव में फैला तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। इधर, चल रहे खड़ंजा कार्य में तेजी का आलम यह है कि ट्रैक्टर से ईंटे ढोयी जा रही हैं। उन्हें रोकने वाला भी कोई नहीं है।


वास्तविकता यह है कि वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन में सिर्फ कृषि कार्य से जुड़ी सामग्री और आवयक सेवा के सामान ही विभिन्न वाहनों पर ढोने की इजाजत है। इस बारे में पूछे जाने पर ग्राम प्रधान गीता देवी ने सफाई दी कि खड़ंजा बिछाने का यह कार्य नया नहीं है बल्कि खड़ंजा रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। खरावन में जारी इस कार्य के बारे में देर शाम डीपीआरओ शाश्वत आनंद सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तत्काल काम रुकवाने के निर्देश दिये जा रहे हैं। साथ ही इस मामले में पंचायती राज अधिनियम की धारा 178 और 179 के तहत ग्राम प्रधान और सचिव से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा।

 



--
Lenin Raghuvanshi
Founder and CEO
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Mobile no.+91-9935599333
Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr

No comments:

Post a Comment