Thursday, 9 April 2020

कोरोनावारियर्स की पिटाई, जमकर प्रदर्शन : सफाई कर्मियों ने लगाया उत्पीडन का आरोप


From: anup srivastava <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Thu, Apr 9, 2020 at 12:57 PM
Subject: कोरोनावारियर्स की पिटाई, जमकर प्रदर्शन : सफाई कर्मियों ने लगाया उत्पीडन का आरोप
To: <cr.nhrc@nic.in>
Cc: <sgnhrc@nic.in>, <dg-nhrc@nic.in>, <registrar-nhrc@nic.in>, <jst.nhrc@nic.in>, <js-nhrc@nic.in>, <nhrcestt@nic.in>, <covdnhrc@nic.in>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, ionhrc <ionhrc@nic.in>, jrlawnhrc <jrlawnhrc@hub.nic.in>, Section Officer SB-2 NHRC <so7.nhrc@nic.in>, <ar6.nhrc@nic.in>, Shruti Nagvanshi <shruti@pvchr.asia>


सेवा में,                                  9 अप्रैल, 2020

माननीय अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

महोदय,

      आपका ध्यान दैनिक समाचार पत्र "जन्संदेश टाईम्स" के इस खबर ""कोरोना वारियर्स की पिटाई, जमकर प्रदर्शन : सफाई कर्मियों ने लगाया उत्पीडन का आरोप" की और आकर्षित करना चाहता हूँ | वाराणसी जिले में तैनात सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन के दौरान यह आरोप लगाया है कि उन्हें वेतन कम दिया जाता है इसके साथ हीआये दिन उनके साथ मारपीट भी किया जाता है | सफाईकर्मियो ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके द्वारा मास्क और सेनेटाईजर भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और मांग करने पर नौकरी से निकले जाने की धमकी दी जा रही है |

      अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाए | साथ ही सफाई कर्मियों को अविलम्ब पूरा मानदेह के साथ मास्क और सेनेटाईजर उपलब्ध कराया जाय जिससे वो सुगमता से और कोरोना वायरस से बचाव के साथ अपना कार्य कर सके |

संलग्नक :

1.       जान सन्देश टाईम्स की खबर की प्रति |

 

भवदीय

 

 

श्रुति नागवंशी

मैनेजिंग ट्रस्टी

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

+919935599330

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment