Date: Sat, Mar 28, 2020 at 12:24 PM
Subject: वाराणसी के लल्लापुरा, थाना सिगरा में सस्ते गल्ले कि दुकान संख्या10671027 पर कोटेदार अशोक कुमार द्वारा राशन वितरण नहीं करने वो आमजन के साथअभद्रता करने के सन्दर्भ में
To: <dmvar@nic.in>
Cc: <foodsupplyup@gmail.com>, <dsovns08@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>
सेवा में, 28 मार्च, 2020
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
वाराणसी |
विषय : वाराणसी के लल्लापुरा, थाना सिगरा में सस्ते गल्ले कि दुकान संख्या 10671027 पर कोटेदार अशोक कुमार द्वारा राशन वितरण नहीं करने वो आमजन के साथ अभद्रता करने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपका ध्यान लल्लापुरा इलाके की तरफ आकर्षित कराना चाहता हूँ कि इस इलाके में कामगार बुनकर और दिहाड़ी मजदूर भी रहते हैं जिनके घरों में अब खाने का अनाज खत्म हो गया है और सस्ते गल्ले कि दुकान पर अनाज आ चुका है |
इस क्षेत्र की दुकान संख्या 10671027 पर कोटेदार अशोक कुमार द्वारा लोगो को न तो राशन वितरण किया जा रहा है और न ही ये बताया जा रहा है कि कब राशन वितरण होगा | इसके साथ ही जब लोग उससे राशन वितरण के सम्बन्ध में पूछ रहे है तो वो उनके साथ गाली गलौज व अभद्र व्यवहार कर रहा है | इस समय आमजनों को सबसे ज्यादा राशन की आवश्यकता है ताकि वो जिन्दा रह सके और अपने घरो में रहकर इस लॉक डाउन में पूरी तरह अपनी जिम्मेदारी निभा सके | परन्तु ऐसे कोटेदारो के कारण लोग राशन से वंचित होगे तो उनके परिवार भुखमरी की तरफ चले जायेगे |
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस समय की नाजुकता को देखते हुए इसे गंभीरता से लेते हुए कोटेदार को अविलम्ब राशन वितरण हेतु निर्देशित करने की कृपा करे | जिससे आमजनों का जीवन सुचारू रूप से चल सके |
प्रतिलिपि :
1. जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी |
2. जिला आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी |
भवदीय
(लेनिन रघुवंशी)
संयोजक
+919935599333
No comments:
Post a Comment